गोरखपुर, जागरण संवाददाता। इंस्टाग्राम पर गलत नाम से आइडी बनाकर दो बहनें परिचित युवती को परेशान कर रही हैं। आरोप है कि आपत्तिजनक तस्वीर के साथ वह युवती का मोबाइल नंबर पोस्ट करती हैं। जिसकी वजह से दिन भर अनजान कॉल आते हैं। परेशान युवती ने राजघाट थाने में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

राजघाट क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में लिखा है कि एक युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर बनी आइडी से आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की जाती है। तस्वीर के नीचे मेरा मोबाइल नंबर यह नोट के साथ शेयर किया जाता है कि इस नंबर पर संपर्क करें। इसको लेकर वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। पोस्ट की वजह से दिन भर उसके मोबाइल फोन पर अनजान लोगों की कॉल आती है जो अश्लील बाते करते हैं।

जांच में सामने आई ये बात

छानबीन में पता चला कि हांसूपुर में रहने वाली दो बहनें आपत्तिजनक तस्वीर के साथ मोबाइल नंबर पोस्ट करती हैं। थानाध्यक्ष राजघाट राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मानहानि व आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

घर मे घुसकर मारा पीटा, दो पर मुकदमा

गुलरिहां थाना के भटहट कस्बे में नहाने के विवाद में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने राजेश व पवन के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार भटहट के बृजेश की पत्नी बेबी ने तहरीर में आरोप लगया है कि 17 जनवरी की सुबह घर के आंगन मे स्नान कर रही थी। उसी समय राजेश व पवन पुत्रगण लाल बहादुर आ गए। आरोप है कि दोनों ने पहले नहाने की बात को लेकर विवाद करने लगे। विरोध करने पर बाल पकड़कर लात-मुक्का से मारने पीटने लगे। छुड़ाने आए पति को भी दोनों ने मारा पीटा। थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Edited By: Pragati Chand