Move to Jagran APP

लूट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

पिछले तीन जून को बस्‍ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव तिवारी से हुई 33 हजार रुपये की लूट में शामिल दो शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक बदमाश के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 07:15 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 07:15 AM (IST)
लूट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश से जिला अस्पताल में पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव। सौ.पुलिस विभाग

गोरखपुर, जेएनएन : पिछले तीन जून को बस्‍ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव तिवारी से हुई 33 हजार रुपये की लूट में शामिल दो शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक बदमाश के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी है, वहीं परशुरामपुर थाने का एक सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुआ है।

prime article banner

दो शातिर बदमाशों के थाना क्षेत्र में घुसने की मिली थी सूचना

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसओजी प्रभारी मृत्युंजय पाठक व स्वाट टीम प्रभारी अनिल सिंह को सूचना मिली कि भोर में दो शातिर बदमाश पठकापुर से होकर बस्थनवा, कोहराएं होते हुए थाना क्षेत्र की सीमा में दाखिल होने वाले हैं। एसओजी व स्वाट टीम ने तत्काल पठकापुर तिराहे से दोनो बदमाशों का पीछा करते हुए इसकी सूचना परशुरामपुर पुलिस को दी। परशुरामपुर पुलिस ने कोहराएं बाजार से आगे तथा हलवईया चक से पहले नेदुला पासीपुरवा के मोड़ पर घेराबंदी की। एसओजी, स्वाट व थाना परशुरामपुर की संयुक्त टीम ने दोनों बदमाशों को घेर लिया। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों तथा पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में परसरामपुर थाने के सिपाही मनोज कन्नौजिया के दाहिने हाथ को रगड़ते हुए गोली निकल गई।

जवाबी फायरिंग में श्‍यामबाबू को पैर में लगी गोली

पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी श्यामबाबू निवासी रमगढ़वा थाना धानेपुर जनपद गोंडा के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल बदमाश के साथ ही उसके एक दूसरे साथी लल्लन निवासी बलदूपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से दो तमंचा तीन कारतूस व एक मोटरसाइकिल तथा 16500 रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने तीन जून को सहदेव तिवारी से 33 हजार रुपये लूट की घटना को स्वीकार किया। एसपी ने जिला अस्पताल पहुंंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की।

श्याम बाबू पर विभिन्न जिलों में दर्ज हैं 24 मुकदमे

पुलिस के अनुसार आरोपित के विरुद्ध गोंडा, जौनपुर, बहराइच, आंबेडकरनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, चित्रकूट, प्रयागराज व बस्ती में कुल 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं लल्लन पर सिद्धार्थनगर व गोरखपुर जिले में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार किए गए हैं लूट के दो आरोपित

एसपी आशीष श्रीवास्तव में बताया कि बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद लूट के दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। शातिर अपराधी श्याम बाबू पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे तो लल्लन पर आधा दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.