Move to Jagran APP

PM Modi Nepal Visit: कुशीनगर से लुंबिनी पहुंचे पीएम नरेन्‍द्र मोदी, नेपाल से कई समझौतों पर होंगे हस्‍ताक्षर

PM Modi Nepal Visit कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुशीनगर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान सोमवार की सुबह 9.25 बजे उतरा। यहां से पीएम लुंबिनी के ल‍िए रवाना हुए। लुंबिनी पहुंचने पर पीएम का भव्‍य स्‍वागत हुआ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 10:49 AM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 11:05 AM (IST)
PM Modi Nepal Visit: कुशीनगर से लुंबिनी पहुंचे पीएम नरेन्‍द्र मोदी, नेपाल से कई समझौतों पर होंगे हस्‍ताक्षर
लुंबिनी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी का स्‍वागत करते अध‍िकारी नेपाल के पीएम। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। पीएम नरेन्‍द्र मोदी कुशीनगर होते लुंबिनी पहुंच गए हैं। नेपाल दौरे पर पीएम मोदी नेपाल के साथ कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर करेंगे। लुंबिनी में भगवान बुद्ध का दर्शन पूजन कर पीएम मोदी फ‍िर कुशीनगर लौटेंगे और यहां से वह द‍िल्‍ली के ल‍िए रवाना होंगे।

loksabha election banner

कुशीनगर में एयरपोर्ट पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने की अगुआनी

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुशीनगर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान सोमवार की सुबह 9.25 बजे उतरा। दिल्ली से यहां पहुंचने के बाद हवाई जहाज से उतरते ही पीएम उस हेलीकाप्टर की ओर बढ़े जिससे लुंबिनी जाना था। इसे दौरान हाथ हिलाकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान, एडीजी अखिल कुमार, आयुक्त गोरखपुर - रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सांसद कुशीनगर विजय दुबे, सांसद रामपति राम त्रिपाठी, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, कुशीनगर पीएन पाठक, तमकुही राज असीम राय,पडरौना मनीष जायसवाल, वरिष्ठ नेता आरपीएनसिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र मौजूद रहे।

लुंबिनी में हुआ भव्‍य स्‍वागत

लुंबिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्‍य स्‍वागत हुआ। पीएम मोदी ने यहां महामाया मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन क‍िया। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, गृहमंत्री बालकृष्ण के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ पीएम मोदी का स्‍वागत करने के ल‍िए रविवार शाम को ही लुंबिनी पहुंच गए थे। सोमवार को पीएम मोदी के लुंबिनी पहुंचने पर हेलीपैड से लेकर माया देवी मंदिर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पुष्प वर्षा की गई। इसके लिए फूल बनारस से मंगाए गए थे। बनारसी कलाकारों ने ही माया देवी मंदिर को सजाया।

पांच घंटे नेपाल में रहेंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लुंबिनी में भारतीय मठ के शिलान्यास के बाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में पांच हजार लोगों को संबोधित करेंगे। नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा और शिष्टमंडल के साथ स्थानीय होटल में उनकी वार्ता होगी। मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यहां के सभी मंदिरों को एसपीजी व नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने कब्जे में ले लिया है। मंदिर परिसर में सभी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। मोदी पांच घंटे बीस मिनट नेपाल में रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.