Gorakhpur Airport: पिस्टल लेकर एयरपोर्ट पहुंचा ये युवक, सुरक्षा जांच के दौरान बैग तलाशी ली तो उड़ गए होश
गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 32 बोर की पिस्टल बरामद होने से हड़कंप मच गया। देवरिया के सूर्य प्रकाश यादव नामक यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था। सुरक्षाकर्मियों को स्कैनिंग के दौरान बैग में संदिग्ध वस्तु मिली जिससे पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एयरपोर्ट पर मंगलवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई। यात्री की पहचान देवरिया जिले के धनवरी कला गांव निवासी सूर्य प्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था।
दोपहर करीब दो बजे सूर्य प्रकाश यादव एयरपोर्ट पर पहुंचा। बोर्डिंग पास बनने के बाद वह अंदर गया।बैग स्कैनिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को अंदर संदिग्ध वस्तु दिखी। बैग को अलग कर जांच की गई तो उसमें 32 बोर की एक पिस्टल बरामद हुई।
सुरक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी देने के साथ ही सूर्य प्रकाशको हिरासत में लिया गया।एयरपोर्ट प्रशासन के जानकारी देने पर पहुंची पुलिस आरोपित को एम्स थाने ले आयी।सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।
शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करता है और किसी गाड़ी की डील के सिलसिले में दिल्ली जा रहा था।हालांकि, बैग में पिस्टल कैसे आई और उसका लाइसेंस है या नहीं, इस पर युवक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।
सीओ ने बताया कि पिस्टल की खरीद से लेकर एयरपोर्ट लाने तक की कड़ी जांच की जा रही है।एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों से भी तहरीर मांगी गई है, जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।