Move to Jagran APP

इस जिले में अपने सांसद को मंत्री के रूप में देख निहाल हुए लोग

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचे पंकज चौधरी का धानी के साथ फरेंदा भैया फरेंदा आदि चौराहों पर भी जोरदार स्वागत हुआ। उनके प्रथम आगमन को देखते हुए जगह-जगह तोरण द्वार व बैनर पोस्टर लगाए गए थे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Wed, 18 Aug 2021 08:10 PM (IST)Updated: Wed, 18 Aug 2021 08:10 PM (IST)
इस जिले में अपने सांसद को मंत्री के रूप में देख निहाल हुए लोग
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का स्‍वागत करते लोग। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व महराजगंज जिले के सांसद पंकज चौधरी के धानी के रास्ते जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने पलक-पावड़े बिछाकर अपने सांसद का स्वागत किया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचे पंकज चौधरी का धानी के साथ, फरेंदा, भैया फरेंदा आदि चौराहों पर भी जोरदार स्वागत हुआ। उनके प्रथम आगमन को देखते हुए जगह-जगह तोरण द्वार व बैनर पोस्टर लगाए गए थे। हर कोई अपने सांसद से मिलकर उन्हें बधाई देने को आतुर था।

loksabha election banner

जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचते ही स्‍वागत में उमड़ पड़े लोग

केंद्रीय कैबिनेट विस्तार के दौरान वित्त राज्यमंत्री बनाए गए सांसद पंकज चौधरी के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा 11 बजे के करीब सिद्धार्थनगर होते हुए जैसे ही धानी पहुंची, बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े। कस्बे के साथ ही लोग छतों से भी पुष्प बरसा रहे थे। फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर जयमंगल कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी, भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । इस दौरान मोदी, योगी और पंकज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों पर देश को भरोसा है।

भाजपा के साथ जुड़कर पार्टी की नीतियों व विचारधारा के साथ खड़े हैं लोग

सभी लोग भाजपा के साथ जुड़कर पार्टी की नीतियों व विचारधारा के साथ खड़े हैं। जिले के विकास के लिए हरसंभव पहल की जाएगी। विकास का जो खाका केंद्र व प्रदेश सरकार ने खींचा है, उसे आगे बढ़ाते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का पूरा प्रयास होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों, पिछड़ाें, किसानों व मजदूर वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी है, उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, जिसका लाभ सीधे पात्रों को मिल रहा है।

हम सबके लिए सौभाग्‍य की बात चौधरी का मंत्री बनना

फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि जिले के सांसद आज देश के वित्त राज्यमंत्री बन महराजगंज का नाम रोशन कर रहे हैं। सांसद के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जिले में विकास की गति तेज होगी। स्वागत समारोह के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, कृष्णगोपाल जायसवाल, विवेका पांडेय, राघवेंद्र तिवारी, डब्बृू सिंह, संजय मिश्रा, संजय वर्मा, ओमप्रकाश पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.