सिद्धार्थनगर में उल्टी-दस्त का प्रकोप, जिला अस्पताल में भर्ती हुए 21 मरीज

सिद्धार्थनगर के कई मोहल्लों में उल्टी-दस्त का प्रकोप है। 24 घंटे में 21 लोग भर्ती हुए हैं। बीमारी की शुरूआत सिसहनिया व सरोजनीनगर से हुई। कांशीराम आवास व मुड़िला के रहने वाले 21 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं।