यूपी चुनाव 2022 : युवा बाेले मतदान हमारा अधिकार, हमें मतदान की तिथि का इंतजार

विधान सभा चुनाव में मतदान को लेकर देवरिया के युवाओं में इस बार खासा उत्साह है। युवाओं को मतदान की तिथि का इंतजार है। एक स्वर से युवाओं ने कहा कि इस बार समय से मतदान केंंद्रों पर पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।