Move to Jagran APP

दो दिन तक प्रभावित रहेगा 18 ट्रेनों का संचालन, देखें- कौन सी ट्रेनें हुईं निरस्‍त, किसका बदला रूट Gorakhpur News

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित सिवान स्टेशन पर निर्माण कार्यों के चलते चार और पांच जुलाई को ट्रैफिक व पावर ब्लाक है। इस कारण 18 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 10:27 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 09:55 AM (IST)
दो दिन तक प्रभावित रहेगा 18 ट्रेनों का संचालन, देखें- कौन सी ट्रेनें हुईं निरस्‍त, किसका बदला रूट Gorakhpur News
दो दिन तक प्रभावित रहेगा 18 ट्रेनों का संचालन, देखें- कौन सी ट्रेनें हुईं निरस्‍त, किसका बदला रूट Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित सिवान स्टेशन पर निर्माण कार्यों के चलते चार और पांच जुलाई को ट्रैफिक व पावर ब्लाक प्रदान किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ब्लाक के चलते कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

loksabha election banner

चार को निरस्त ट्रेनें

  • 15105-15106 छपरा-नौतनवां-छपरा इंटरसिटी।
  • 55169-55170 दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन।

    चार को टर्मिनेट ट्रेनें

  • 55012 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन भटनी में ही रुक जाएगी।
  • 75012 गोरखपुर-सिवान डेमू ट्रेन थावे में ही रुक जाएगी।
  • 75009 सिवान- कप्तानगंज डेमू थावे से चलाई जाएगी।
  • 55021 समस्तीपुर- सिवान पैसेंजर ट्रेन छपरा में ही रुक जाएगी।

    पांच को निरस्त ट्रेनें

  • 55075-55076 सिवान-गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन।
  • 55077-55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
  • 55169-55170 दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन।
  • 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी।

    पांच को शार्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

  • 55011 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन भटनी से चलेगी।
  • 55022 सिवान- समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन छपरा से चलेगी।
  • 55019 छपरा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन भटनी से चलेगी।

दादर और पनवेल एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मुंबई रूट की दादर और पनवेल एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15018 दादर एक्सप्रेस में चार जुलाई को गोरखपुर से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में चार को गोरखपुर से तथा 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस में भी चार जुलाई को शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

गोरखपुर के रास्ते भागलपुर से गांधीधाम के बीच चलेगी समर स्पेशल

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भागलपुर से गांधीधाम के बीच समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 09451-09452 नंबर की गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम समर स्पेशल गोरखपुर के रास्ते सात फेरों में चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में एसी द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक, एसी थर्ड टियर का तीन, स्लीपर के आठ और साधारण के चार कोच लगाए जाएंगे।

  • 09451 नंबर की स्पेशल एक्सप्रेस गांधीधाम से पांच, 12, 19, 26 जुलाई, दो, नौ व 16 अगस्त को शाम 5.40 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन अहमदाबाद, रतलाम, कोटा, भरतपुर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के रास्ते तीसरे दिन सुबह 6.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से नरकटियागंज के रास्ते रात 8.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
  • 09452 नंबर की स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से आठ, 15, 22, 29 जुलाई, पांच, 12, व 19 अगस्त को सुबह 6.30 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन नरकटियागंज के रास्ते शाम को गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से शाम 7.15 बजे रवाना होकर गोंडा, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कोटा और अहमदाबाद के रास्ते तीसरे दिन सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.