Move to Jagran APP

Railway News: त्योहार बीते, फिर भी चल रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनें- लग रहा डेढ़ गुना किराया

पूजा स्पेशल ट्रेनों में रेलवे बोर्ड ने अतिरिक्त किराया वसूलने के साथ तत्काल टिकटों की सुविधा भी बंद कर दी है। मुंबई दिल्ली सिकंदराबाद हटिया और हावड़ा ही नहीं कोलकाता जाने वाली सभी ट्रेनें पूजा स्पेशल के नाम पर ही चल रही हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 06:35 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 08:46 AM (IST)
Railway News: त्योहार बीते, फिर भी चल रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनें- लग रहा डेढ़ गुना किराया
पूजा स्‍पेशल के नाम पर रेलवे अब भी यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व बीत गया। होली अभी दो माह बाद है। लेकिन त्योहारों में अतिरिक्त सुविधा देने के नाम पर रेलवे की त्योहारी (अतिरिक्त किराया) की वसूली बंद नहीं हुई है। पूजा स्पेशल के यात्रियों को सामान्य स्पेशल से सवा से डेढ़ गुना तक अधिक किराया देना पड़ रहा है। 

loksabha election banner

तत्काल टिकटों की सुविधा भी बंद

रेलवे का यह किराया उन श्रमिकों के लिए भारी पड़ रहा है जो लाकडाउन में कंपनी बंद होने के बाद घर वापस आ गए थे। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने पर गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली और सिकंदराबाद लौट रहे हैं। जानकारों के अनुसार सामान्य स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में तो सामान्य किराया ही लग रहा है। लेकिन पूजा स्पेशल ट्रेनों में रेलवे बोर्ड ने अतिरिक्त किराया वसूलने के साथ तत्काल टिकटों की सुविधा भी बंद कर दी है। मुंबई, दिल्ली, सिकंदराबाद, हटिया और हावड़ा ही नहीं कोलकाता जाने वाली सभी ट्रेनें पूजा स्पेशल के नाम पर ही चल रही हैं। इन ट्रेनों में मिलने वाले तत्काल टिकटों का किराया भी मूल किराया में जोड़ दिया है। मिलने वाली रियायतें भी बंद हैं। बुजुर्गों और बच्चों को भी पूरा किराया देना पड़ रहा है। रेलकर्मियों को पास भी एसी टू और थ्री में पूरी सीट नहीं मिल रही है। ऐसे में यात्रियों के ऊपर बोझ बढ़ गया है। इसको लेकर आम जन, रेलकर्मी और कर्मचारी संगठनों में भी रोष है।

दरअसल, स्पेशल के रूप में ट्रेनों का संचालन तो एक जून 2020 से ही शुरू है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की भीड़ बढ़ी तो रेलवे ने दशहरा से पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। प्रमुख त्योहारों और लग्न के बीत जाने के बाद दिसबर में इन ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी। किराया कम नहीं किया। यात्रियों को आज भी त्योहारों वाला ही किराया देना पड़ रहा है।

किराए में भी भेद- भाव, ढीली हो रही जेब

रेलवे किराए के नाम पर भी यात्रियों में भेद-भाव कर रहा है। गोरखपुर से मुंबई के एक ही स्टेशन पर अलग-अलग ट्रेनों से पहुंचने वाले यात्रियों को अलग-अलग किराया देना पड़ रहा है। कुछ को सहूलियत मिल जा रही तो कुछ की जेब ढीली हो रही। अगर भूलवश किसी ने इन पूजा स्पेशल ट्रेनों से लखनऊ या वाराणसी का टिकट ले लिया तो दोगुना किराया देना पड़ सकता है। दादर में एसी थर्ड का 1050 रुपये लग रहा। जबकि कृषक से सिर्फ 505 रुपये ही लगता है। यानी, दोगुना से भी अधिक किराया। जनरल के यात्रियों को तो आरक्षित के नाम पर अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। दरअसल, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और सिकंदराबाद जाने वाले यात्री टिकट लेते समय यह नहीं समझ पाते कि कौन सी ट्रेन सामान्य स्पेशल है और कौन सी पूजा। उन्हें सिर्फ कंफर्म टिकट से मतलब होता है। लेकिन जब टिकट हाथ में आता है तो किराया देख होश उड़ जाते हैं।

दो सामान्य स्पेशल ट्रेनों के किराए की स्थिति (रुपये में)

01016 गोरखपुर- एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस- स्लीपर का 670, एसी थर्ड का 1795 व टू एस (जनरल) का 415

02589 गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस - स्लीपर का 745, एसी थर्ड का 1945 व टू एस (जनरल) का 455

दो पूजा स्पेशल ट्रेनों के किराए की स्थिति (रुपये में)

05018 गोरखपुर- एलटीटी दादर एक्सप्रेस- स्लीपर का 855, एसी थर्ड का 2180 व टू एस (जनरल) का 435

05023 गोरखपुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस- स्लीपर का 895, एसी थर्ड का 2295 व टू एस (जनरल) का 460


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.