Move to Jagran APP

राष्ट्रपति के आगमन पर शन‍िवार को बदली रहेगी गोरखपुर की यातायात व्यवस्था, शहर में नहीं आएंगे भारी वाहन

राष्ट्रपति रामनाथ कोव‍िंद के आगमन पर शनिवार को गोरखपुर की यातायात व्‍यवस्‍थ्‍ज्ञा बदल रहेगी।शनिवार को सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। रोडवेज की बसें भी शहर में नहीं आएंगी। प्रशासन ने रूट डावर्जन जारी कर द‍िया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 27 Aug 2021 07:50 AM (IST)Updated: Fri, 27 Aug 2021 07:50 AM (IST)
राष्ट्रपति के आगमन पर शन‍िवार को बदली रहेगी गोरखपुर की यातायात व्यवस्था, शहर में नहीं आएंगे भारी वाहन
राष्‍ट्रपत‍ि के आगमन पर गोरखपुर की यातायात व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। - फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राष्ट्रपति के आगमन पर शनिवार को सुबह से छह बजे जिले में रूट डावर्जन लागू रहेगा।उनके शहर में रहने तक लोगों को बदले हुए रूट से आवाजाही करनी होगी।सुरक्षा कारणों से कई रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी।एसपी ट्रैफिक आरएस गौतम ने बताया कि निर्देश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई होगी।

loksabha election banner

पिपरी में इस रास्ते पहुंचेंगे वाहन

संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कालेसर जीरो प्वाइंट से उतरकर नौसढ़, टीपी नगर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, जेल बाईपास, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कालेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं. दो, तीन, चार, पांच और छह तक जाएंगे।

बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन नौसढ़, टीपी नगर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कौआबाग, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कालेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं. दो, तीन,चार, पांच और छह तक जाएंगे।

कुशीनगर से आने वाले वाहन कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रासिंग, मोहद्दीपुर, जेल बाईपास, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कालेज, झुंगिया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं. दो, तीन, चार, पांच, छह तक जाएंगे।

देवरिया की तरफ से कार्यकम में में आने वाले वाहन रामनगर कड़जहां से देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौआबाग, पादरी बााजर, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कालेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं. दो, तीन,चार, पांच, और छह तक जाएंगे।

पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बााजर, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कालेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं. दो, तीन, चार, पांच और छह तक जाएंगे।

महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं. दो, तीन, चार, पांच और छह तक जाएंगे।

सोनौली,फरेन्दा से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पीपीगंज से मिरचाइन चौराहा, मंलग स्थान तिराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किंग फन एंड लर्न इंटर कालेज करतहिया तक जाएंगे।

सोनबरसा में इधर से आएंगे वाहन

संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से जंगल कौड़िया फोरलेन से होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज और मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड की बाईं पटरी पर हर-हर महादेव आटा मिल, रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

वाराणसी, बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन नौसढ़, टीपी नगर, पैडलेगंज चैराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खंजाची, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज और मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किंग में पहुंचेंगे।

कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रासिंग, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खंजाची, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज और मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किंग में पहुंचेंगे।

देवरिया की तरफ से कार्यकम में व्हीकल रामनगर करजहाॅ से देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खंजाची, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज और मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किंग में पहुंचेंगे.

पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बाजार, खंजाची, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज और मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किंग में पहुंचेंगे।

महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते गुलरिहा, झुंगिया,खंजाची, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज और मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किंग में पहुंचेंगे।

सोनौली,फरेन्दा की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पीपीगंज से महुआतर होते हुए पार्किंग में जाएंगे।

भारी वाहनों के लिए रहेगा यह डायवर्जन

कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कोनी जगदीशपुर से शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। 

देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन रामनगर कड़जहां में खड़े होंगे।

बाघागाड़ा और कालेसर से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं आएंगे। सोनौली और फरेंदा से आने वाले वाहन मेंहदावल, संतकबीर नगर होते हुए जाएंगे। रोडवेज की बसें भी इसी रास्ते से जाएंगी।

महराजगंज से आने वाले भारी वाहन परतावल बाजार से पहले फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे।

चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी रोडवेज की बसें

कुशीनगर से आने वाले सभी रोडवेज की बसें कोनी जगदीशपुर से डायवर्ट होकर फोरलेन से रामनगर करजहा में उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से मुड़कर सर्किट हाउस होते हुए चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी।वहीं से वापसी होगी।

देवरिया की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसें रामनगर करजहां, देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से मुड़कर सर्किट हाउस होते हुए चंपा देवी पार्क पहुंचेंगी।

वाराणसी,बड़हलगंज की तरफ से आने वाली सभी रोडवेज की बसें बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुये रामनगर कड़जहां से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा के रास्ते चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी।

लखनऊ की तरफ से आने वाली सभी रोडवेज की बसें कालेसर से फोरलेन होते हुए बाघागाड़ा, रामनगर करजहां से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा के रास्ते चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.