Move to Jagran APP

उपचुनाव के लिए 13 से होगा नामांकन

गोरखपुर : गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना 13 फरवरी को ज

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Feb 2018 12:57 AM (IST)Updated: Sat, 10 Feb 2018 12:57 AM (IST)
उपचुनाव के लिए 13 से होगा नामांकन
उपचुनाव के लिए 13 से होगा नामांकन

गोरखपुर : गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना 13 फरवरी को जारी की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया इस दिन से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेगी। 11 मार्च को लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने शुक्रवार की शाम सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं।

loksabha election banner

कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी समय से अपनी कार्य योजना तैयार कर लें। कम समय में सतर्क और सहज होकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बगैर अनुमति के आज से मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते अधिकारी उसका पालन करें। इसमें पूर्व से प्रारंभ सभी कार्य चलते रहेंगे, लेकिन कोई भी नया कार्य शुरू नही होगा। सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग की निगरानी में काम करेंगे। सभी उप जिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में किसी राजनैतिक दल या नेता का होर्डिग या बैनर न लगा हो। सभी एसडीएम रूट चार्ट तैयार कराने के साथ कम्यूनिकेशन प्लान भी बना लें। उन्होंने वेबकास्टिंग के लिए बूथों का चयन भी कर लिया जाए। बैठक में सीडीओ अनुज सिंह, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह, एडीएम प्रभुनाथ, रजनीश चन्द्र, विधान जायसवाल, बलराम सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी केएनडी द्विवेदी, सभी उप जिलाधिकारी तथा निर्वाचन कायरें के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि 2141 बूथ पर 19.49 लाख मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 8816 मतदाता पुनरीक्षण अभियान में शामिल हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभुनाथ ने चुनाव में तैनात की जाने वाली स्टैटिक, व्यय परीक्षण एवं उड़ाका दल समेत सभी टीमों के गठन का काम शुरू कर दिया है। चुनावी तैयारियों से जुड़े प्रभारी अधिकारी पहले ही तैनात किए जा चुके हैं।

अराजकतत्वों की तैयार कर लें सूची

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सभी थाना क्षेत्रों में अराजक तत्वों की सूची तैयार करने के साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। शस्त्र जमा करने की कार्यवाही में तेजी लाएं।

चुनाव के कार्यक्रम

नामांकन पत्र दाखिला : 13 से 20 फरवरी

नामांकन पत्र की जांच : 21 फरवरी

नामांकन पत्रों की वापसी : 23 फरवरी

चुनाव चिन्ह आवंटन : 23 फरवरी

मतदान : 11 मार्च

मतगणना : 14 मार्च

इन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे मतदान

गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसमें कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण और सहजनवां शामिल हैं। निर्वाचन आयोग से अधिसूचना जारी होते ही इन पाच विधानसभाओं के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

विधानसभा वोटर बूथ

शहर 434150 480

ग्रामीण 398306 430

सहजनवा 357574 405

कैंपियरगंज 367518 413

पिपराइच 391596 413

कुल 1949144 2141

ईवीएम के साथ लगेंगे वीवी पैट

पाच विधानसभा क्षेत्रों में 2,141 ईवीएम लगाए जाएंगे। 10 फीसद ईवीएम सुरक्षित रखे जाएंगे। सभी के साथ वीवी पैट मशीन लगाई जाएगी। ईवीएम की जाच प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।

हर बूथ पर होंगे पांच कर्मचारी

हर बूथ पांच कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। मतदान में 12,777 कर्मचारी लगाए जाएंगे। दूसरे विभागों से भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। कर्मचारियों की सूची विभागों से मांग ली गई है। प्रशिक्षण जल्द शुरू हो जाएगा।

कलक्ट्रेट में होगा नामांकन

उपचुनाव में 13 फरवरी से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में होगी, जबकि पोलिंग पार्टियां विश्वविद्यालय परिसर से रवाना होंगी। मतगणना भी विवि में होगी। पोलिंग पार्टियां दस मार्च को बूथ पर पहुंच जाएंगी। वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट की होगी।

राजनीतिक दलों की बैठक दस को

लोकसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व मंत्रियों की एक आवश्यक बैठक 10 फरवरी की शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभुनाथ ने सभी दलों के पदाधिकारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।

कल से शुरू होगा निरीक्षण

जिला स्तरीय अधिकारी 11 फरवरी से सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण शुरू करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीपीआरओ को मतदान केंद्र वाले सभी स्कूलों व कालेजों को खोले रखने का निर्देश दिया है, जिससे कि निरीक्षण किया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.