Move to Jagran APP

IRCTC Cancel Train List : दो दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्‍त, यहां देखें- किस तिथि को कौन सी ट्रेन हुई कैंसिल Gorakhpur News

IRCTC Cancel Train List रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने के अलावा कुछ प्रमुख ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 16 Dec 2019 02:01 PM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 11:48 AM (IST)
IRCTC Cancel Train List : दो दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्‍त, यहां देखें- किस तिथि को कौन सी ट्रेन हुई कैंसिल Gorakhpur News
IRCTC Cancel Train List : दो दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्‍त, यहां देखें- किस तिथि को कौन सी ट्रेन हुई कैंसिल Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। IRCTC Cancel Train List कोहरे में निर्बाध ट्रेन संचलन को लेकर रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने के अलावा कुछ प्रमुख ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की है। 16 दिसंबर (सोमवार) से तीन फरवरी तक गोरखपुर से रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी। सोमवार को 12595 तथा बुधवार और शुक्रवार को 12571 हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर भी विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेगी।

loksabha election banner

इन तिथियों में निरस्त रहेगी हमसफर

12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर व छह, 13, 20, एवं 27 जनवरी को नहीं चलेगी।

12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व सात, 14, 21 एवं 28 जनवरी को नहीं चलेगी।

12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 दिसंबर व एक, तीन, आठ, दस, 15, 17, 22, 24, 29 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।

12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा दो, चार, नौ, 11, 16,18, 23, 25, 30 31 जनवरी एवं एक फरवरी को नहीं चलेगी।

15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ 16, 23 एवं 30 जनवरी को नहीं चलेगी।

15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, दस, 17, 24 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।

इन तिथियों में निरस्त होने वाली कुछ अन्य ट्रेनें

12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर व एक, आठ, 15, 22 एवं 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।

12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ,  16, 23 एवं 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।

15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व सात, 14, 21 व 28 जनवरी को निरस्त रहेगी।

15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 18 व 25 दिसंबर और एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।

15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर व एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी को नहीं चलेगी।

15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, दस, 17, 24 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।

15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ, 16, 23, 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।

15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, दस, 17, 27 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।

12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी को निरस्त रहेगी।

12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर व एक, आठ, 15, 22 एवं 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।  

11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16, 19, 23, 26, 30 दिसंबर व 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी को नहीं चलेगी।

11123 बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर व 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी। 

नरकटियागंज रूट पर निरस्त रहेंगी चार पैसेंजर ट्रेनें

55082 गोरखपुर-नरकटियागंज, 55081 नरकटियागंज-गोरखपुर, 55079 बेतिया-गोरखपुर और 55042 गोरखपुर-बेतिया पैसेंजर ट्रेनें 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.