Move to Jagran APP

MMMUT Entrance Examination Result : सात से 25 जून तक होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) गोरखपुर में नये अकादमिक सत्र में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 27 May 2019 12:56 PM (IST)Updated: Tue, 28 May 2019 10:08 AM (IST)
MMMUT Entrance Examination Result : सात से 25 जून तक होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग
MMMUT Entrance Examination Result : सात से 25 जून तक होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

गोरखपुर, जेएनएन। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) गोरखपुर में नये अकादमिक सत्र में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बीटेक में गोरखपुर के रजनीकान्त मिश्रा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है तो बीबीए में जानकीपुरम लखनऊ की पीहू श्रीवास्तव अव्वल रही हैं। इसी तरह एमबीए में गोरखपुर के मो ज़ैद, एमसीए में प्रयागराज के अंकिता गुप्ता ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

loksabha election banner

गुरुवार को कुलपति श्रीनिवास सिंह ने अकादमिक सत्र 2019-20 की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। इसे विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग 7 जून से 25 जून तक होगी। कुलपति ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद से एमएमएमयूटी की वेबसाइट पर आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करते ही रिजल्ट सामने होगा।

बता दें कि बीते 10 और 11 मई को प्रदेश के 10 शहरों में 28 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई। प्रवेसग परीक्षा की मेरिट के आधार पर बीटेक, बीटेक लेटरल एंट्री, एमटेक, बीबीए, ,एमबीएए एमसीए, एमएससी गणित और भौतिकी आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जाएगा। बीटेक प्रथम वर्ष की 90 प्रतिशत सीटों पर नामांकन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का होगा। जबकि 10 प्रतिशत सीटें जेईई मेंस-2019 की मेरिट के माध्यम से होगा। इसके अलावा 10 फीसद अन्य सीटें दूसरे राज्यों से युवाओं के लिए आरक्षित है।

इन्‍हें मिला टाप फाइव में स्‍थान

बीटेक

  1. रजनीकांत मिश्रा – गोरखपुर
  2. आदर्श अग्निहोत्री – प्रयागराज
  3. अफीफ अहमद – गोरखपुर
  4. शोभित मिश्र– लखनऊ
  5. राहुल कुमार सिंह– कुशीनगर

बीबीए

  1. पीहू श्रीवास्तव - लखनऊ
  2. श्रद्धा सिंह - वाराणसी
  3. सादिया अज़ीज़-गोरखपुर
  4. आयुष्मान-देवरिया
  5. शैलेंद्र सिंह -देवरिया

एमसीए

  1. अंकिता गुप्ता - प्रयागराज
  2. प्रांशु मिश्रा - प्रयागराज
  3. मनोज मूलचंदानी - लखनऊ
  4. राहुल गुप्ता -लखनऊ
  5. विशेष चौरसिया– लखनऊ

एमबीए

  1. मो ज़ैद – गोरखपुर
  2. शिवम अग्रहरि- गोरखपुर
  3. ज्योतिरादित्य शुक्ला- हन्दौर
  4. अविजित राय-बलिया
  5. स्वप्निल शुक्ला -बस्ती

एमएससी फिजिक्स

  1. अविजित राय -बलिया
  2. अमन अलेक्जेंडर -गोरखपुर
  3. प्रिया चौरसिया -लखनऊ
  4. स्वस्तिक श्रीवास्तव-उधमसिंह नगर उत्तराखंड
  5. शिवेंद्र प्रताप राय -महराजगंज

एमएससी गणित

  1. कृष्णा गुप्ता-कुशीनगर
  2. नेहा सिंह-कुशीनगर
  3. आंचल सिंह-मिर्ज़ापुर
  4. आस्था शुक्ला-गोरखपुर
  5. दीक्षा सिंह-गोरखपुर
     

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.