Move to Jagran APP

MMMUT में प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू , परीक्षार्थियों की हुई थर्मल स्‍कैनिंक Gorakhpur News

परीक्षा के लिए केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई है। सैनिटाइजेशन को लेकर भी सभी केंद्रों को सतर्क किया गया है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 08 Aug 2020 07:30 AM (IST)Updated: Sat, 08 Aug 2020 10:04 AM (IST)
MMMUT में प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू , परीक्षार्थियों की हुई थर्मल स्‍कैनिंक Gorakhpur News
MMMUT में प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू , परीक्षार्थियों की हुई थर्मल स्‍कैनिंक Gorakhpur News

MMMUT में प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू , परीक्षार्थियों की हुई थर्मल स्‍कैनिंक Gorakhpur News

prime article banner

गोरखपुर, जेएनएन। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों के 40 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू हो गई। तीन पालियों में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 18484 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। गोरखपुर में सर्वाधिक 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है, जिसके लिए 7554 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में बीटेक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। तीन घंटे की यह परीक्षा सुबह 11 बजे समाप्त होगी।

सैनिटाइजेशन को लेकर भी सभी केंद्रों को सतर्क

प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई है। सैनिटाइजेशन को लेकर भी सभी केंद्रों को सतर्क किया गया है। कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन के लिए सभी केंद्रों के परीक्षा समन्वयकों को खासतौर से सचेत किया गया। परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जा रही है, जिससे शुचिता को लेकर कोई सवाल न खड़ा होने पाए।

तीन पॉलियों में हो रही परीक्षा

पहली पॉली (सुबह 8 बजे से 11 बजे) बीटेक, दूसरी पॉली (दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक) बीटेक लेटरल एंट्री, बीबीए और एमबीए जबकि तीसरी पॉली (दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक) एमसीए, एमटेक और  भौतिक, गणित व रसायनशास्त्र में एमएससी के लिए परीक्षा है।

गोरखपुर के इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज आर्यनगर, सरस्वती विद्या मंदिर महिला पीजी काॅलेज आर्यनगर, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका विद्यालय आर्यनगर, सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल आर्यनगर, डीएवी इंटर काॅलेज बक्शीपुर, महाराणा प्रताप इंटर काॅलेज सिविल लाइंस, मारवाड़ इंटर काॅलेज नसीराबाद, मारवाड़ बिजनेस स्कूल नसीराबाद, महात्मा गांधी इंटर कालेज बैंक रोड पुर्दिलपुर, राजकीय जुबिली इंटर काॅलेज बक्शीपुर, एसएसआइ इंटर काॅलेज बक्शीपुर, संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडीहा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल रामनगर कड़जहां और यशोदा देवी सरोजनी मती गर्ल्‍स इंटर काॅलेज मोतीराम अड्डा में परीक्षाएं हो रही हैं।

इन जिलों में हो रही प्रवेश परीक्षा

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों में हो रही हैं। इसमें आगरा, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, झांसी, कानपुन, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.