Gorakhpur News: चोरी में असफल दबंगों ने पुजारी को पीटा, मंदिर का दरवाजा बंद करने पर किया पथराव; कई हिरासत में
घटना चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया हनुमान मंदिर की है। पुजारी रात में मंदिर में ही सो रहे थे। इसी दौरान मनबढ़ों ने चोरी के लिए मंदिर पर धावा बोल दिया। चोरी करने में असफल हुए तो छाता से पुजारी की पिटाई कर दी। उन्होंने मंदिर का दरवाजा बंद कर लिया तो पथराव करने लगे। एक नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंडेरा बाजार, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरैया स्थित हनुमान मंदिर में चोरी में असफल मनबढ़ों ने पुजारी की छाता से पिटाई कर दी। मंदिर का दरवाजा बंद करने पर मनबढ़ों ने पथराव किया। मुख्य दरवाजे की तरफ लगे दो सीसीटीवी कैमरा और सोलर लाइट तोड़ दिया। सूचना के बाद एएसपी/सीओ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। एक नामजद समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह है मामला
बारिश की वजह से हनुमान मंदिर के पुजारी राधेश्याम दुबे के रहने के लिए बने आवास की तरफ जलभराव हो गया है। इसलिए वह मंदिर में ही सो रहे थे। गुरुवार की भोर में 3:30 बजे वह मंदिर का दरवाजा खोलकर छाता लेकर बाहर निकले। उसी समय चार की संख्या में मौजूद मनबढ़ चोरी की नीयत से मंदिर में घुसने लगे। पुजारी ने उन्हें रोका तो उनका छाता छीनकर पिटाई करने लगे। किसी तरह पुजारी ने मंदिर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद मनबढ़ों ने मंदिर पर ईंटें चलाईं। दो सीसी कैमरा और सोलर लाइट का पोल तोड़ दिया। शोर सुनकर कुछ लोग पहुंचे तो मनबढ़ भाग गए।
बताया जा रहा है कि मनबढ़ युवक नशे के आदी हैं। विद्युत उपकेंद्र में तार और एक दुकान में भी चोरी का प्रयास कर चुके हैं। मंदिर समिति के लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सुबह 10 बजे बजे एएसपी/ सीओ चौरीचौरा मानुष पारीक ने मंदिर पहुंचकर पुजारी से जानकारी ली। एसएसआइ ज्योति नारायण तिवारी, हल्का दरोगा जयप्रकाश त्रिपाठी को मनबढ़ों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए। पुजारी राधेश्याम दुबे की तहरीर पर पुलिस ने करन और तीन अज्ञात के विरुद्ध चोरी की नीयत से मंदिर में घुसने, मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया है। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
चौरीचौरा के एएसपी/सीओ मानुष पारीक ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर पुजारी से जानकारी ली गई। पता चला है कि विद्युत उपकेंद्र, गन्ना समिति और आसपास नशेड़ी मनबढ युवक घूमते रहते हैं। नशेड़ी युवकों को चिह्नित कर लिया गया है। कुछ हिरासत में लिए गए हैं। शेष की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।