Gorakhpur News: बेलीपार में कार ने मारी टक्कर, झंगहा में अनियंत्रित आटो पुल से 20 फुट नीचे पलटा, 12 लोग घायल

मेहरौली ढाबे के सामने कार व आटो में हुई टक्कर में चार सवारी घायल हो गए। वहीं गौरी घाट पक्का पुल से आटो अनियंत्रित होकर 20 फुट नीचे गिर गई। हादसे में आठ लोग चोटिल हो गए। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया।