Gorakhpur News: बेलीपार में कार ने मारी टक्कर, झंगहा में अनियंत्रित आटो पुल से 20 फुट नीचे पलटा, 12 लोग घायल
मेहरौली ढाबे के सामने कार व आटो में हुई टक्कर में चार सवारी घायल हो गए। वहीं गौरी घाट पक्का पुल से आटो अनियंत्रित होकर 20 फुट नीचे गिर गई। हादसे में आठ लोग चोटिल हो गए। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। जिले के बेलीपार क्षेत्र के मेहरौली ढाबे के सामने कार व आटो की टक्कर में चार सवारी घायल हो गए। वहीं दूसरी तरफ झंगहा क्षेत्र के गौरी घाट पक्का पुल से जा रहा आटो अनियंत्रित होकर 20 फुट नीचे जा गिरा। इसमें बैठे आठ सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी भिजवाया।
बेलीपार संवाददाता के अनुसार बेलीपार निवासी बेलाल अपनी मां शगुफ्ता, पत्नी शाहीना और पांच माह का बेटा अयान को आटो से खजनी दवा कराने गए थे। वापस गांव आते समय मेहरौली ढाबे के पास कौड़ीराम की तरफ से आ रही हुंडई कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर आटो में सामने से टक्कर मार दी। इससे आटो उछलकर डिवाइडर पर चढ़ गया। आटो चला रहे बेलाल को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। पत्नी के सिर व पैर में, बेटे को सिर में और मां को भी चोटें आई। बताया जा रहा है कि एनएचआइ द्वारा किए गए डायवर्जन के कारण मेहरौली के पास एक ही लेन पर गाड़ियां चल रही हैं।
बता दें कि 23 मई के अंक में जागरण ने भी बेवजह डायवजर्न की खबर को प्रकाशित कर जनहित में डायवर्जन हटाने की बात कही थी। समय रहते जिम्मेदारों ने खबर का संज्ञान लिया होता तो यह दुर्घटना नहीं घटती। उधर, दुर्घटना के दौरान उधर से गुजर रहे बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने भी एनएचआइ के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए डायवर्जन हटाने के लिए कहा। झंगहा संवाददाता के अनुसार गोला क्षेत्र के देहरी पार गांव निवासी विनोद, सत्येन्द्र, शीला, गुड्डी, मीरा, श्रीमती, गुड्डी आटो से तरकुलहा मंदिर पूजा करने और बलि चढ़ाने के लिए जा रहे थे। आटो छोटू नाम का युवक चला रहा था। अभी वह झंगहा क्षेत्र के गौरी घाट पक्का पुल के पास पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर आटो पलट गया और 20 फुट नीचे जा गिरा। इसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है।
आटो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
बेलीपार क्षेत्र के महावीर छपरा चौराहे पर आटो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। इनकी पहचान गोंडा जिले के तरबगंज निवासी जोगेन्द्र लोहार व दीपू लोहार के रूप में हुई। दोनों भाई है। जोगेन्द्र का दाहिना हाथ टूट गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक ही बाइक से कौड़ीराम क्षेत्र के मलौली गांव जा रहे थे। महावीर छपरा चौराहे पर सड़क किनारे खड़े आटो ने अचानक यू टर्न लेते हुए बाइक में टक्कर मार दी। उधर, घटना के बाद आटो लेकर भाग रहे चालक को विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने पीछाकर सेवाई बाजार पर पकड़ लिया और बेलीपार पुलिस को सिपुर्द कर दिया।