'बागों में कोयल बोले' गाने पर महराजगंज के सीओ का वीडियो वायरल, बोले- बदनाम करने की है कोशिश
महराजगंज सीओ लाइन सुनील दत्त दुबे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे फिल्मी गानों की धुन से लय मिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई में कहा है कि पुराने वीडियो से छेड़छाड़ किया जा रहा है।

महराजगंज, जागरण संवाददाता। यूपी पुलिस के फिल्मी गानों पर रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन मामलों की छानबीन के बाद संबंधित पर कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके फिल्मी गानों पर बने रील इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महराजगंज जिले में सामने आया है। सीओ लाइन सुनील दत्त दुबे का दो वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियों में सीओ गाने की धुन से लय मिलाते नजर आ रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने अपर पुलिस अधीक्षक अतिश कुमार सिंह को जांच सौंपी है।
यह है पूरा मामला
सीओ सुनील दत्त दुबे के पहले वीडियो में वह गोरखपुर के रामगढ़ताल के किनारे भुट्टा खाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नदिया किनारे हवा डोले, बागों में कोयल बोले, हमार पिया हमसे न बोले... गीत बज रही है। जबकि दूसरे वीडियो में सीओ अपने कार से यात्रा कर रहे हैं और इसमें कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है....की गीत बज रही है। दोनों वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब ट्रोल भी किए जा रहे हैं। लोग कमेंट में लिखें है कि पुलिस कर्मियों पर रोज कार्रवाई होती है, अब देखना है अधिकारी के विरुद्ध विभाग क्या करता है।
दो दिन पहले पद से हटाए गए थे सीओ
सीओ सुनील दत्त दुबे को 11 सितंबर को एसपी ने सीओ निचलौल के पद से हटाकर सीओ लाइन में कर दिया था। सीओ ने बताया कि दोनों वीडियो बहुत पुराना है। उनके वीडियो से छेड़छाड़ करते हुए गाने के साथ वायरल कर दिया गया है। इससे उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।