गोरखपुर में दबंगों का दुस्साहस, ब्यूटी पार्लर संचालिका को पीटकर गहने व नकदी लूटी; बदमाशों की तलाश में पुलिस

घटना पिपराइच के बेला कांटा में हुई। बाइक सवार बदमाश घंटे भर से ब्यूटी पार्लर के आसपास मडरा रहे थे। ब्यूटी पार्लर संचालिका दुकान बंद करने ही जा रही थीं कि बदमाश अंदर घुसे और बुकिंग के बहाने कुछ देर बातचीत करने के बाद घटना को अंजाम दिया।