Move to Jagran APP

होली से पहले फुल हुईं लंबी दूरी की ट्रेनें, देखें-किस रूट की क्‍या है स्थिति

होली पर दिल्ली पंजाब मुंबई पुणे और कोलकाता आदि से गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं है। किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। जनरल की सभी सीटें फुल हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 02:22 PM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2019 09:49 AM (IST)
होली से पहले फुल हुईं लंबी दूरी की ट्रेनें, देखें-किस रूट की क्‍या है स्थिति
होली से पहले फुल हुईं लंबी दूरी की ट्रेनें, देखें-किस रूट की क्‍या है स्थिति

गोरखपुर, जेएनएन। होली पर घर की राह मुश्किल हो गई है। दिल्ली, पंजाब, मुंबई, पुणे और कोलकाता आदि से गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं है। किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में जनरल की सभी सीटें फुल हैं। अधिकतर ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है, यानी वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे। तत्काल कोटे के टिकटों का भी अकाल है। होली बाद वापस जाने वाली ट्रेनों की स्थिति भी कमोबेश यही है। गाडिय़ां 31 मार्च तक फुल हैं। अब लोगों को तत्काल कोटे के टिकटों का ही भरोसा है। तत्काल कोटे के टिकट भी पलक झपकते बुक हो जा रहे हैं। इन पर अवैध कारोबारियों का कब्जा है। हालांकि रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं। इस बार गिनती की स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। यह तब है जब दर्जनों ट्रेन निरस्त हैं। होली में ही रेलवे ने 31 मार्च तक 32 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि 16 गाडिय़ां आंशिक रूप से निरस्त हैं। ऐसे में परेशानी और बढ़ गई है।

loksabha election banner

होली बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की स्थिति 

-12555 गोरखधाम में तीन, 12553 वैशाली एक्सप्रेस में दस, 12557 सप्तक्रांति में तीन, 12565 बिहार संपर्क क्रांति में पांच अप्रैल तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे।

होली बाद मुंबई जाने वाली ट्रेनों की स्थिति

-15018 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में 30 मार्च, 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस तीन अप्रैल, 11056 गोदान एक्सप्रेस दो, 19040 अवध एक्सप्रेस दो, 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस व 12541 गोरखपुर-एलटीटी में 31 मार्च तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे। 

होली को लेकर ट्रेनों में बढ़ी पुलिस की चौकसी

रंगों का त्योहार होली के चलते ट्रेनों में भीड़ रह रही है। इसके चलते जहरखुरानी गिरोह भी सक्रिय हो गया है। इसे देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी सक्रिय हो गई है और प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में संदिग्धों पर नजर रख रही है। हालांकि हाल के दिनों में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य आरपीएफ, जीआरपी के हाथ नहीं लगे हैं। ट्रेनों में सतर्कता बरतने के साथ ही चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमें प्लेटफार्म के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं।

आज की फ्लाइट

दिल्ली के लिए

इंडिगो

आगमन - सुबह 11:10 बजे

प्रस्थान - सुबह 11:40 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 12:25 बजे

प्रस्थान -  दोपहर 12:55 बजे

एयर इंडिया

आगमन - दोपहर बाद 03:05 बजे

प्रस्थान - दोपहर बाद 03:30 बजे

बंगलुरु के लिए

इंडिगो

आगमन - दोपहर 02:30 बजे

प्रस्थान - दोपहर बाद  03:00 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.