Move to Jagran APP

Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में एक दिन में रिकार्ड 112 पाॅजिटिव मिले, एक की मौत

गोरखपुर-बस्‍ती मंडल की कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 08:48 AM (IST)Updated: Mon, 20 Jul 2020 09:21 AM (IST)
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में एक दिन में रिकार्ड 112 पाॅजिटिव मिले, एक की मौत
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में एक दिन में रिकार्ड 112 पाॅजिटिव मिले, एक की मौत

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में रविवार को कोरोना संक्रमित एक महिला मरीज की मौत हो गई। साथ ही कोरोना बम फूटा और संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार करते हुए 1103 पर पहुंच गया। रविवार को कुल 644 नमूनों की जांच में 532 निगेटिव व 112 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 61 मरीज शामिल हैं। यह पहली बार है जब जिले में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। 

loksabha election banner

संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। रोकथाम के सभी उपाय निष्फल साबित होते जा रहे हैं। संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। पहले से निर्मित लेवल 1, 2, 3 अस्पताल फुल हो गए हैं। आनन-फानन में नए अस्पताल बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। 

आवास विकास कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय नीतू पाल को ब्रेन से संबंधित बीमारी थी। स्वजन उन्हें किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में 11 जुलाई को भर्ती कराए थे, जहां उन्होंने शनिवार की देर रात अंतिम सांस ली। इसके अलावा डीएम व एसडीएम कार्यालय, सदर तहसील, रेलवे अस्पताल सहित 17 मोहल्लों में संक्रमितों के मिलने से विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी संक्रमितों के गांव-मोहल्ले सील कर दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। 

शहर के मामले

डीएम कार्यालय- 01

एसडीएम कार्यालय- 04

तहसील, सदर-  03

झारखंडी- 01

बिछिया- 01

रेलवे अस्पताल- 11

कजाकपुर- 01

हुमायूंपुर- 10

इस्माईलपुर- 03

पादरी बाजार- 01

बसंतपुर- 04

सूर्यकुंड- 04

तुर्कमानपुर- 02

रुस्तमपुर- 01

मिर्जापुर- 03

दाउदपुर- 01

रेलवे गोल्फ कॉलोनी- 01

तरंग क्रासिंग- 01

छोटे काजीपुर- 03

मियां बाजार- 02

तारामंडल- 02

बीआरडी- 01

ग्रामीण क्षेत्रों के मामले

ब्रह्म्पुर के भैंसही रामदत्त- 02

अमदीना- 01

साहबगंज कैंपियरगंज- 01

तहसील कैंपियरगंज- 01

हाटा बाजार - 09

ककरही गोला- 02

कौड़ीराम के मेहरौली- 01

पिपराइच- 01

हरफापुर पिपराइच- 02

पिपरौली के मालवीय नगर- 01

पिपरई- 02

महावीर छपरा- 01

गीडा कार्यालय- 03

बरहुआ- 03

सेक्टर- 5, गीडा- 01

उस्का पिपरौली- 02

भकरा- 01

डवरपार- 01

सहजनवां- 02

रानीपुर- 03

जूट मिल के सामने- 02

सरदार नगर के हरपुर नौआबारी- 01

दुहरा उरुवा- 01

अन्य- 07

उधर,  सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। एक वर्ष के बच्चे सहित 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें सर्वाधिक 33 लोग शोहरतगढ़ के हैं। अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 408 हो गई है। 130 केस एक्टिव हैं। 268 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 271 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आइ है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक नगर पंचायत शोहरतगढ़ कार्यालय के 10 लोग पॉजिटिव मिलें हैं। इसी कस्बे के सुभाष नगर में 9 लोग पॉजिटिव हैं। घर्मशाला वार्ड पांच के पांच, नेहरू नगर के छह, परसिया के दो, गड़ाकुल वार्ड तीन के एक, उर्दवलिया के एक, सिद्धार्थनगर कस्बे के सात लोग पाजिटिव हैं। अब तक 15485 की जांच हुई है। जिसमें 13397 निगेटिव हैं। 740 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक मरने वाले दस लोग हैं। 

गोरखपुर में 991 हुई संक्रमितों की संख्या, 536 लोगों ने दी कोरोना को मात

गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की। इनमें से 20 मरीज शहर के हैं। शहर के मरीजों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर और नर्स शामिल हैं जबकि ग्रामीण इलाकों के मरीजों में कैंपियरगंज तहसील के दो लेखपाल और चौरीचौरा तहसील के दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

शनिवार को 606 लोगों की कोरोना जांच हुई। 571 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। 35 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 991 हो गई है, जिसमें 536 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 455 का इलाज चल रहा है। कोरोना से जिले में अबतक मरने वालों की संख्या 22 है। भेडियागढ़ में एक लेखपाल किराए के मकान में रहते हैं। उनकी ड्यूटी कैंपियरगंज में है। एहतियात के तौर पर इन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी। कूड़ाघाट के महादेव झारखंडी के रहने वाले एक और लेखपाल संक्रमित मिले हैं। इनकी भी ड्यूटी कैंपियरगंज में है। शहर के 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें तुर्कमानपुर, तारामंडल, अंधियारीबाग, जगन्नाथपुर, मुफ्तीपुर, कूड़ाघाट, सूरजकुंड और 100 बेड टीबी अस्पताल के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा छोटे काजीपुर के एक ही परिवार के तीन लोग और उसी मोहल्ले का एक अन्य युवक संक्रमित मिला है।

हुमायुंपुर और मोहद्दीपुर में दो-दो और गोरखनाथ क्षेत्र में अलग-अलग चार मरीज संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा गगहा के हाटा बाजार, बडग़ो, प्रयागपुर, सहजनवां, चरगांवा और पिपराइच के एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं। जंगल कौडिय़ा में एक ही परिवार के तीन लोग सहित उसी इलाके का एक अन्य युवक संक्रमित मिला है। इसमें छह साल की ब'ची भी शामिल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.