Move to Jagran APP

हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे एक ट्रक शराब, कुशीनगर में पुलिस ने पकड़ा Kushinagar News

कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर लतवाचट्टी माधोपुर गांव के समीप पुलिस ने एक ट्रक से 500 पेटी हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब पकड़ा। दो तस्कर भी धरे गए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 03:22 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jul 2019 05:01 PM (IST)
हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे एक ट्रक शराब, कुशीनगर में पुलिस ने पकड़ा Kushinagar News
हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे एक ट्रक शराब, कुशीनगर में पुलिस ने पकड़ा Kushinagar News

कुशीनगर, जेएनएन। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर लतवाचट्टी माधोपुर गांव के समीप पुलिस ने एक ट्रक से 500 पेटी हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब पकड़ा। दो तस्कर भी धरे गए। शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राणा महेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल को सूचना मिली कि हरियाणा से यूपी नंबर के ट्रक पर भारी मात्रा में शराब तस्करी कर बिहार जाने वाली है। पुलिस टीम माधोपुर गांव के बीच हाईवे पर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

ट्रक संख्या यूपी 12ए टी 5064 आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेरकर पकड़ा। ट्रक सवार दो तस्कर शमसाबाद और रुखसार निवासी जयचंद्रपुर थाना बड़ौत, जनपद बागपत भी धरे गए। ट्रक की तालाशी लेने पर पांच सौ के गत्ते मे 24 हजार हजार शीशी हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब मिली।

एक दिन पूर्व भी बरामद हुई थी 589 पेटी शराब

इसके पूर्व बुधवार को एनएच-28 पर कुचायकोट थाने की बिहार पुलिस ने ढोड़वलिया गांव के निकट स्कार्पियो में तथा एक ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ा गया था है। वाहन से दो लोग फिल्मी स्टाइल में उतरकर मोटरसाइकिल से यूपी की ओर भाग निकले। एक तस्कर गिरफ्तार किया गया। उ.प्र.सीमा से सटे दो किमी दूरी पर पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जनपद के कुचायकोट थाना प्रभारी रीतेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक शराब लेकर बिहार सीमा मे प्रवेश  करने वाले हैं। वे पुलिस बल के साथ ढोड़वलिया गांव के पास एनएच 28 पर वाहनों की जांच शुरू कर दिए। इसी समय सफेद रंग की स्कार्पियो यूपी की ओर से आई पुलिस को देख गाड़ी छोड़ कर उसमें से उतर कर भागने  लगे।

इतने ही देर में यूपी की ओर दो मोटरसाइकिल वाले आए और दो लोगों को फिल्मी स्टाइल में लेकर भाग गए। भागने के क्रम में एक गणेश महतो ग्राम मरजही थाना तुर्कवलिया जिला मोतीहारी बिहार निवासी को पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। स्कॉर्पियो संख्या यूपी 57 सी 1011 की जांच में 40 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं स्कार्पियो के साथ पकड़े गए उक्त व्यक्ति के निशानदेही बथनाकुट्टी के निकप एनएच के किनारे खड़े ट्रक संख्या पीबी 11 बीएन 7035 को पकड़ लिया, जिसमें 559 गत्तों में अंग्रेजी शराब बरामद की गई जो 16512 बोतल बताई जा रही है। इसमें  ट्रक चालक व खलासी मौके का फायदा उठाकर पहले ही भागने में सफल रहे। पुलिस गिरफ्तार वाहन मालिक तथा तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रीतेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई स्कार्पियो का नंबर गलत है। भागे तस्कर उप्र के बताए जा रहे हैं, जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.