Move to Jagran APP

अपहरण के बाद बालक की हत्या, पांचवे दिन खेत में मिला शव

अपहरण के बाद बालक की हत्या कर दी गई और गांव के बगल में खेत में पांचवे दिन उसका शव मिला। हत्या क्यों हुई स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

By Edited By: Published: Mon, 08 Oct 2018 10:09 PM (IST)Updated: Tue, 09 Oct 2018 12:41 PM (IST)
अपहरण के बाद बालक की हत्या, पांचवे दिन खेत में मिला शव
अपहरण के बाद बालक की हत्या, पांचवे दिन खेत में मिला शव
गोरखपुर, (जेएनएन)। सिकरीगंज के बारीगांव से अपहृत बालक का शव सोमवार दोपहर धान के खेत में मिला। धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी। अपहरण के आरोपितों की तलाश में पुलिस बिहार के गोपालगंज और संतकबीरनगर में दबिश दे रही है। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया। ऐहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी है।
बारीगांव निवासी जय प्रकाश सिंह का बेटा आदर्श (12) चार अक्टूबर की शाम से लापता था। खोजबीन के बाद उन्होंने पड़ोसी शिवशंकर पांडेय के घर आए उनके दो रिश्तेदारों मुकेश और गौतम पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। सोमवार दोपहर में बारीगाव के प्रेम सिंह अपने धान के खेत में पानी चला रहे थे। बगल में स्थित रामपाल के धान के खेत से बदबू आने और आसपास पक्षी का झुंड मंडराने पर उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां आदर्श का शव पड़ा था।
प्रेम ने घटना की जानकारी आदर्श के पिता जय प्रकाश सिंह के साथ ही सिकरीगंज पुलिस को सूचना दी। अपहृत बालक का शव मिलने की सूचना पर एसओ दिनेश मिश्रा के साथ एसएसपी शलभ माथुर, एसपी साउथ और सीओ खजनी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जयप्रकाश से बातचीत कर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया।
पिता ने रंजिश में हत्या किए जाने की जताई आशंका
जय प्रकाश सिंह ने पुरानी रंजिश में बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस अधिकारियों को उन्होंने बताया कि मुकेश और गौतम के जरिए घटना को अंजाम दिलाया गया है। एसएसपी ने सभी बिंदुओं पर जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। मुकेश के बैग में मिली था शर्ट, ताबीज और चाकू : जय प्रकाश और शिवशकर का मकान अगल-बगल है। जान पहचान होने के बाद आदर्श ज्यादातर समय मुकेश और गौतम के साथ ही रहता था। चार अक्टूबर की शाम को भी आखिरी बार वह दोनों के साथ गांव के बाहर पुलिया पर दिखा था। अपहरण का आरोप लगाने पर पुलिस ने मुकेश के बैग की तलाशी ली तो उसमें आदर्श की शर्ट, ताबीज और चाकू मिला था।
तो क्या उसी दिन कर दी गई थी हत्या
आदर्श का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है। शव की हालत को देखकर लगता है कि बालक की हत्या उसी दिन कर दी गई थी, जिस दिन उसके अपहरण की बात कही जा रही है। धान का खेत उसी पुलिया के पास है, जहां बालक को अंतिम बार दोनों आरोपियों के साथ देखा गया था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था आदर्श : जय प्रकाश के तीन बच्चों में आदर्श दूसरे नंबर का था। उसका बड़ा भाई रीतिक सिंह (17) इंटर का छात्र है। दूसरे नम्बर का आदर्श 7वीं का छात्र था। सबसे छोटा बैजनाथ (7) कक्षा दो में पढ़ता है। घटना के बाद से परिवार के लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत है।
बुजुर्ग महिला की देखरेख करते थे आरोपित
बालक का अपहरण करने वाले आरोपितों की बारीगांव में स्वर्गीय शिवशकर पांडेय के यहां रिश्तेदारी है। संतकबीरनगर, धनघटा के मझौरा निवासी गौतम पांडेय शिवशकर की बेटी का लड़का है, बिहार, गोपालगंज के हथुआ निवासी मुकेश पांडेय उनके साले का लड़का है। दोनों बारीगांव में रहकर शिवशकर पांडेय की 80 वर्षीय पत्नी ज्ञानमती की देखभाल करते थे। आरोपितों के रिश्तेदार समेत पांच को पुलिस ने हिरासत में लिया : सिकरीगंज पुलिस ने अपहरण के आरोपित मुकेश और गौतम के चार रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया है। एसओ सिकरीगंज दिनेश मिश्र ने बताया कि आरोपितों के पकड़े जाने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.