Gorakhpur News: खोराबार टाउनशिप में आज से कर सकेंगे पंजीकरण, भूखंड व फ्लैट के लिए ऑनलाइन किया जा सकेगा आवेदन

खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना लांच होने के बाद से ही 100 से अधिक लोग प्राधिकरण में पंजीकरण को लेकर जानकारी लेने पहुंच रहे थे पंजीकरण के बाद संपत्तियों की उपयोग के आधार पर लाटरी निकाली जाएगी। भूखंड व फ्लैट आदि के लिए वेबसाइट www.gdagkp.in पर पंजीकरण किया जा सकेगा।