Khelo India University Games: खिलाड़ियों के पूर्वाभ्यास में दिखा प्रतियोगिता का रोमांच, ये है खास इंतजाम
रामगढ़ताल में कल से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत पांच दिन तक रोइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया है।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रामगढ़ताल की लहरों पर रोइंग की पतली-सी बोट। किसी पर एक खिलाड़ी सवार तो किसी पर दो। किसी-किसी पर चार भी। सभी के हाथों में चप्पू और उससे लहरों पर चोट कर आगे बढ़ने की होड़। यह नजारा था गुरुवार की शाम रामगढ़ताल का, जिसमें शनिवार से शुरू होने वाली है रोइंग प्रतियोगिता। वैसे तो यह पूर्वाभ्यास था, लेकिन प्रतियोगिता के रोमांच की झलक इसमें साफ नजर आई।
विस्तार और अपार जलराशि से लबरेज, योगी सरकार के प्रयासों से अनुपम छटा वाले इसी रामगढ़ताल में शनिवार से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत पांच दिन तक रोइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने गुरुवार से पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया। पूर्वाभ्यास शुरू करने से पहले खिलाड़ी काफी देर तक उत्सुकता से रामगढ़ताल का दीदार करते रहे। गुरुवार शाम सिंगल, डबल और चार की संख्या में खिलाड़ियों ने मुख्य प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व अपनी तैयारी परखी।
खिलाड़ियों के लिए है खास इंतजाम
रोइंग को पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शामिल किया गया है। 27 से 31 मई तक चलने वाली रोइंग प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों की सुविधा का शानदार इंतजाम किए गए हैं। दो किमी व 500 मीटर की दूरी वाली प्रतियोगिता के लिए रामगढ़ ताल में चार लेन बनाया गया है। रोइंग के प्रतियोगिता निदेशक सुधीर शर्मा ने मुताबिक रामगढ़ताल में जल क्रीड़ा कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है।
रोइंग के खिलाड़ियों को उपहार में ओडीओपी किट देगी योगी सरकार
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत शनिवार से गोरखपुर के रामगढ़ताल में शुरू हो रही रोइंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार की ओर से ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) किट उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ऐसा करने के पीछे प्रदेश सरकार की मंशा राज्य के ओडीओपी की ब्रांडिंग करनी है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देशभर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक खिलाड़ी गोरखपुर पहुंच रहे हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मेजबान चार शहरों में गोरखपुर भी है। यहां के रामगढ़ताल में रोइंग प्रतियोगिता 27 से 31 मई तक आयोजित होगी।
रोइंग के प्रतिभागी गोरखपुर के ओडीओपी उत्पाद टेराकोटा की खूबियों से रूबरू होंगे। इन खिलाड़ियों को दिए जाने वाले उपहार के माध्यम से टेराकोटा शिल्प की ख्याति पंजाब, महाराष्ट्र, केरल सहित देश के कई राज्यों में पहुंचेगी। यह ब्रांडिंग योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ओडीओपी योजना के बाजार को और समृद्ध करने में सहायक होगी। खेलो इंडिया रोइंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गुरुवार को सुबह तक गोरखपुर पहुंचे कुछ विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी दोपहर बाद वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचे। वहां से वह रामगढ़ताल की अनुपम छटा देख हर्षित हुए।
रोइंग प्रतियोगिता में दिखा रोमांच ही रोमांच
नवनीत सहगल: पूर्वाभ्यास के बाद अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। शनिवार से मोहक रामगढ़ताल में रोइंग की धूम मचेगी, रोमांच ही रोमांच होगा। उन्होंने कहा कि अब तक रामगढ़ताल की पहचान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से निखरे पर्यटन स्थल की है, अब यह देश में वाटर स्पोर्ट्स के प्रमुख केंद्र के रूप में भी स्थापित होगा। इस प्रतियोगिता के यहां होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रोइंग के खिलाड़ियों की नई पौध तैयार हो सकेगी।
रामगढ़ताल के किनारे सफाई
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रामगढ़ताल में आयोजित होने वाली रोइंग प्रतियोगिता के दृष्टिगत गुरुवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में प्लंगिंग रन आयोजित कर ताल के किनारे सफाई की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पैदल चलते हुए ताल के आसपास कचरा एकत्र किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को कूड़ामुक्त किया जा रहा है।