Move to Jagran APP

भारत-नेपाल सीमा पर होगी संयुक्‍त पेट्रोलिंग, दोनो देशों के अधिकारियों ने लिया निर्णय

भारत व नेपाल के अधिकारियों की एक संयुक्‍त बैठक में सूचनाओं को साझा करने और सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर देश विरोधी तत्वों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया गया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 26 Feb 2019 12:58 PM (IST)Updated: Tue, 26 Feb 2019 04:01 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर होगी संयुक्‍त पेट्रोलिंग, दोनो देशों के अधिकारियों ने लिया निर्णय
भारत-नेपाल सीमा पर होगी संयुक्‍त पेट्रोलिंग, दोनो देशों के अधिकारियों ने लिया निर्णय

गोरखपुर, जेएनएन। महराजगंज के नौतनवा स्थित एसएसबी कैंप परिसर में भारत व नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक में सूचनाओं को साझा कर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी विराम लगाने का निर्णय लिया गया। भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर देश विरोधी तत्वों पर शिकंजा कसने व हर प्रकार की तस्करी पर प्रभावी विराम लगाने पर सहमति बनी। पुलिस महानिरीक्षक जय नारायन सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल की सोनौली सीमा अति संवेदनशील है। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

loksabha election banner

महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सीमा की सुरक्षा के लिए दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य पर जोर दिया। कहा कि दोनों देशों के सम्मिलित प्रयास से चुनाव में खलल डालने वाले तत्वों पर शिकंजा कसा जा सकता है। नेपाल के नवलपरासी जिले के पुलिस अधीक्षक गारधन राई ने भारत के अधिकारियों को सहयोग का भरोसा दिलाया। कहा कि दोनों देशों के सुरक्षा कर्मी संयुक्त पेट्रो‍िलिंग कर घुसपैठ रोकेंगे और तस्करी पर प्रभावी विराम लगाएंगे।

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखें। सभी सुरक्षा कर्मी चुनाव को लेकर गंभीर हों। सीमावर्ती क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखें और समय रहते कार्रवाई करें। एसएसबी 66वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट एसपी तोंडुप ने कहा कि सीमा की निरंतर निगरानी व अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सीडीओ देवेंद्र प्रसाद लानीछाने, रुपंदेही के एसपी बसंत कुमार बोगुटी, सीडीओ उदयबहादुर राना, उपजिलाधिकारी नौतनवा देवेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव, सीओ निचलौल रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह, एसएसआइ रवींद्र सिंह, यदुनंदन यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.