Move to Jagran APP

JEE Main Result 2022: पूर्वांचल विद्यार्थियों ने लहराया परचम, गोरखपुर के हर्षित को मिला 99.89 परसेंटाइल

JEE Main Result 2022 ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन में पूर्वाचल की प्रतिभाओं ने अपना लोहा मनवाया। गोरखपुर के छात्र हर्षित श्रीवास्तव को 99.89 परसेंटाइल मिला। यह गोरखपुर से जेईई मेन की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में यह सर्वाधिक परसेंटाइल था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 10:05 AM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 10:05 AM (IST)
JEE Main Result 2022: पूर्वांचल विद्यार्थियों ने लहराया परचम, गोरखपुर के हर्षित को मिला 99.89 परसेंटाइल
JEE Main Result 2022: अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले पूर्वांचल के मेधावी। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। JEE Main Result 2022: देश भर के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन की दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। परिणाम घोषित होने की सूचना जैसे ही गोरखपुर पहुंची, अभ्यर्थियों अपने-अपने व्यक्तिगत परिणाम को लेकर चिंतित हो गए। जैसे-जैसे स्थिति साफ होती गई, परिणाम में पूर्वांचल मेधा चमकती गई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों के चेहरे खिल उठे। गोरखपुर के छात्र हर्षित श्रीवास्तव को 99.89 परसेंटाइल मिला। गोरखपुर से जेईई मेन की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में यह सर्वाधिक परसेंटाइल था। उत्सव उपाध्याय को 99.68 परसेंटाइल हासिल करने में सफलता मिली। शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी मेधावियों का कहना था कि अब उनकी तैयारी का फोेकस जेईई एडवांस पर रहेगा।

loksabha election banner

कैटलिस्ट के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

कैटलिस्ट संस्थान के छात्रों ने जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान के 83 होनहारों ने सफलता पाई है। उत्सव उपाध्याय को 99.685, आकाश अग्रहरी को 99.4, आशुतोष सिंह को 99.2, अनिकेत पांडेय को 99.1, दिव्यांश भूषण को 98.4, तन्मय पांडेय 95.50, शिवम को 96.5, श्वेता पांडेय को 98.5, अर्पित को 96.1, तुषार को 95.1 और आयुष को 97.274 परसेंटाइल मिला है। छात्रों ने सफलता का श्रेय रजनीश, महेंद्र, विनय का दिया है।

अरिहंत के 80 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता

अरिहंत करियर इंस्टीट्यूट के 80 प्रतिशत छात्रों को जेईई मेन में शानदार कामयाबी मिली है। संस्थान के अध्यक्ष अजय शाही बताया कि चयनित छात्रों में रितेश सिंह ने आल इंडिया स्तर पर 182वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा कुलदीपक धर द्विवेदी को 1195वीं, ऐमन को 5283वीं एवं सिद्धांत दुबे 8453वीं रैंक मिली है। संस्थान के निदेशक नितिन श्रीवास्तव ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है और इसका श्रेय संस्थान के शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत व अनुशासन को दिया। सह निदेशक अमित वर्मा ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

एबीसी क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम

एबीसी क्लासेज के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। निदेशक ई. नवनीत सिंह और ई. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि श्रेयस मिश्रा ने जनरल ईडब्लूएस श्रेणी में 93वीं रैंक हासिल की है। स्वतंत्र ने आल इंडिया स्तर पर 1346वां स्थान पाने में सफलता पाई है। सोनाली को एससी श्रेणी में 184वीं, यथार्थ को सामान्य श्रेणी में 1209वीं, विशाल को 1401वीं, रितेश को 1581वीं, पंकज को 1811वीं, प्रियांशु को 2058वीं , विवेक को 2092वीं, गोपेंद्र को 2102वीं रैंक रैंक मिली है।

गेटवे के हर्षित को मिली 1023वीं रैंक

गेटवे एकेडमी के हर्षित श्रीवास्तव ने सामान्य कैटेगरी में 1023वीं रैंक हासिल की है। अभिनव बरनवाल को 96.73, सौरभ पांडे को 95.29 परसेंटाइल हासिल हुआ है। इंस्टिट्यूट के लगभग सभी छात्रों ने जेईई मेन क्वालीफाई किया है और एडवांस की परीक्षा के लिए उत्साहित हैं। गेटवे एकेडमी के डायरेक्टर राजीव तिवारी ने सबको बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.