Move to Jagran APP

रहते हैं जौनपुर और अमेठी, चोरी करते थे यहां.., दो गिरफ्तार

बस्ती पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जिसके गिरोह के सदस्य अमेठी और जौनपुर के हैं। वह वहां से बस्ती जिले में चोरी के लिए आते थे।

By Edited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 05:32 AM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 09:33 AM (IST)
रहते हैं जौनपुर और अमेठी, चोरी करते थे यहां.., दो गिरफ्तार
रहते हैं जौनपुर और अमेठी, चोरी करते थे यहां.., दो गिरफ्तार
गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चोरों के अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों ने जिले में चोरी की आधा दर्जन घटनाओं के अलावा अन्य जनपदों में हुई तमाम वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि कोतवाल एमपी चतुर्वेदी, क्राइम ब्रांच के प्रभारी विक्रम सिंह, पंकज कुमार पांडेय, एसआइ कन्हैयालाल यादव की टीम ने सोमवार को दिन में कोतवाली क्षेत्र के बड़ेवन स्थित एसबीआइ के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
इनमें राजेश पुत्र मोहन निवासी मुसरत थाना दुधारा जिला संतकबीरनगर और गब्बर पुत्र लल्लू निवासी समथुद्दीनपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर शामिल हैं। इनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू और चोरी की एक मोबाइल बरामद हुई है। यह चोरों के अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। इनके गिरोह में 6 सदस्य हैं। सरगना मिठ्ठन पुत्र श्यामलाल निवासी गुन्नौरी थाना खेतासराय, जौनपुर सहित फागू निवासी मगरसन जनपद अमेठी, अजय निवासी अतरडीहा थाना व सुबाष निवासी बुढियामाई थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर गिरोह में शामिल हैं।
इन इन घटनाओं का हुआ पर्दाफाश
20 सितंबर 2018 को कोतवाली क्षेत्र में आटो रिक्शा से महिला का पर्स चोरी। : 8 फरवरी को 2019 को कटरा पानी की टंकी के पास कार का शीशा तोड़कर 1.60 लाख रुपये की चोरी। : 8 मार्च 2019 को गांधीनगर में खड़ी कार का शीशा तोड़कर जेवर व 25 हजार रुपये की चोरी। : 13 मार्च 2018 को छावनी व दुबौलिया थाना क्षेत्र में पशु चोरी के दौरान पुलिस व पशुपालकों पर फाय¨रग। : 25 जनवरी 2019 को उमरी अरहा मुंडेरवा से बोलेरो चोरी की घटना।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.