Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन : पश्चिम में भारत से गया ज्योतिष का ज्ञान : पार्किंस

ज्योतिषाचार्य डेविड ब्राइंट पार्किंस ने कहा कि ज्योतिष मानव जीवन को समझने का एक आयाम है। पहली बार जब मनुष्य पृथ्वी पर आया तो सूर्य, चंद्र आदि का आश्चर्य से अवलोकन किया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 11:45 AM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 09:39 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन : पश्चिम में भारत से गया ज्योतिष का ज्ञान : पार्किंस
अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन : पश्चिम में भारत से गया ज्योतिष का ज्ञान : पार्किंस

गोरखपुर, जेएनएन। अमेरिका से आए ज्योतिषाचार्य डेविड ब्राइंट पार्किंस ने कहा कि ज्योतिष मानव जीवन को समझने का एक आयाम है। पहली बार जब मनुष्य पृथ्वी पर आया तो सूर्य, चंद्र आदि का आश्चर्य से अवलोकन किया। उसके गूढ़ रहस्यों के बारे में पता लगाया। यही ज्योतिष है। ज्योतिष का यह ज्ञान इसी पवित्र देश में प्राप्त हुआ और पश्चिम जगत में यह भारत से ही गया। पार्किंस यहां तारामंडल स्थित एक मैरिज हाल में धर्म जागरण मंच के तत्वावधान में रविवार को आयोजित तीन दिवसीय 'अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन' के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि ज्योतिष की अनेक विधाएं जो पश्चिम जगत में विस्तार पाईं, वह भारत की ही देन हैं। मैं इस पवित्र भूमि पर आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अध्यक्षीय संबोधन में गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि ज्योतिष में अज्ञानता व भ्रामकता को दूर कर इसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाए जाने की जरूरत है। उपायों के रूप में महंगे पत्थरों का विकल्प तलाशा जाना चाहिए। जड़ी-बूटियां इसमें हमारी काफी मदद कर सकती हैं। ज्योतिष के आचार्यों को भी निज स्वार्थ से ऊपर उठकर लोक हित में संलग्न होना चाहिए, तभी ज्योतिष का पूर्ण विकास संभव है और इसकी आम आदमी तक पहुंच भी।

विशिष्ट अतिथि नेपाल से आए ज्योतिषाचार्य लोकराज पौडेल ने कहा कि मानव जीवन के प्रथम से लेकर नौ माह तक (गर्भावस्था) प्रत्येक माह एक-एक ग्रह का प्रभाव रहता है। यदि इस पर ध्यान दिया जाए और उन ग्रहों के दुष्प्रभाव को दूर कर शुभ ग्रहों को सशक्त बनाया जाए तो महामनीषी संतान का जन्म होगा। ज्योतिषाचार्य एचएस रावत ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र में इतनी क्षमता है कि वह जन्म से लेकर मृत्यु तक की बात बता सकता है। मोतीहारी से आए ज्योतिषाचार्य अरविंद मिश्रा ने इस क्षेत्र में और अधिक अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया। नेपाल से आईं नेपाली कांग्रेस की सचेतक व सांसद निर्मला खत्री ने कहा कि नेपाल-भारत की दोस्ती कभी नहीं टूटेगी।

इसके पूर्व गोरक्षपीठ के प्रधान पुरोहित रामानुज त्रिपाठी वैदिक व कामाख्या से आईं मां कनकधारा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। स्वागत व संचालन आयोजक ज्योतिषाचार्य डॉ. धनेश मणि त्रिपाठी ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम गुरु व माता-पिता को मंच पर स्थान देने व प्रणाम करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य अनिल वत्स, ईरान के ज्योतिषाचार्य एहसान कैजिनी, जालंधर से आए राजीव, आचार्य शरदचंद्र मिश्र, जितेंद्र धर दूबे एडवोकेट, मनीष तिवारी, अशोक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.