Move to Jagran APP

India-Nepal Relations: शीघ्र शुरू होगी भारत- नेपाल बस सेवा, परिवहन निगम ने शुरू की कवायद

भारत-नेपाल बस सेवा शुरू करने के लिए नेपाल परिवहन के पदाधिकारी भी उत्सुक हैं। परिवहन निगम परिक्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क भी साधने लगे हैं। प्राथमिक स्तर पर वार्ता भी शुरू हो गई है। यूपी परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र ने भी कवायद शुरू कर दी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 15 Nov 2021 08:12 AM (IST)Updated: Mon, 15 Nov 2021 03:06 PM (IST)
India-Nepal Relations: शीघ्र शुरू होगी भारत- नेपाल बस सेवा, परिवहन निगम ने शुरू की कवायद
भारत नेपाल बस सेवा शीघ्र शुरू होने जा रही है।

 गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नेपाल घूमने की इच्‍छा रखने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। देश-विदेश के लोग रोडवेज की बसों से सोनौली के रास्ते नेपाल पहुंचकर पशुपति नाथ मंदिर और मनोकामना देवी का दर्शन तथा पोखरा की सैर कर सकेंगे। स्थिति सामान्य होने और सीमा खुलने के बाद परिवहन निगम ने फिर से भारत-नेपाल बस सेवा की सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है। शासन की हरी झंडी मिलते ही गोरखपुर से काठमांडू के बीच एसी जनरथ बस का संचालन शुरू हो जाएगा।

loksabha election banner

भारत-नेपाल बस सेवा शुरू करने के लिए नेपाल परिवहन के पदाधिकारी भी उत्सुक हैं। परिवहन निगम परिक्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क भी साधने लगे हैं। प्राथमिक स्तर पर वार्ता भी शुरू हो गई है। नेपाल परिवहन के पदाधिकारियों की उत्सुकता को देखते हुए परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र ने भी कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही बैठक कर बसों की संख्या व श्रेणी, किराया और मरम्मत आदि ब‍िंदुओं पर चर्चा की जाएगी। सहमति बनने के बाद   प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय लखनऊ और और नेपाल परिवहन को भेज दिया जाएगा। दोनों तरफ से अनुमति मिलते ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। दरअसल, पिछले साल लाकडाउन में भारत-नेपाल सीमा बंद होते ही गोरखपुर-काठमांडू, वाराणसी-गोरखपुर-काठमांडू और दिल्ली-गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा ठप हो गई। अब सीमा भी खुल गई है और स्थिति भी सामान्य हो गई है। ऐसे में लोग  बस सेवा शुरू होने का इंतजार करने लगे हैं। सामान्य दिनों में गोरखपुर-सोनौली के रास्ते प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भारत-नेपाल के बीच आवागमन करते हैं।

भारत-नेपाल बस सेवा फिर से शुरू करने की योजना है। मुख्यालय के दिशा-निर्देश व नेपाल परिवहन की पहल के क्रम में आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  - पीके तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक- परिवहन निगम।

गोरखपुर-नौतनवा सहित चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी जारी

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-नौतनवा सहित चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार ट्रेनें स्पेशल के रूप में ही चलाई जाएंगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। इन ट्रेनों का संचालन कोविड की दूसरी लहर से ही ठप था।

ट्रेनों की समय सारिणी

05469 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल 22 नवंबर से सुबह 06.10 बजे रवाना होकर 08.45 बजे नौतनवा पहुंचेगी।

05470 नौतनवा-नकहा जंगल स्पेशल 22 नवंबर से सुबह 09.40 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे नकहा पहुंचेगी।

05471 नकहा जंगल-नौतनवा स्पेशल 22 नवंबर से अपराह्न 02.30 बजे रवाना होकर शाम 04.50 बजे नौतनवा पहुंचेगी।

05472 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल 22 नवंबर से शाम 06.50 बजे रवाना होकर रात 09.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01748 बनारस-भटनी स्पेशल 18 नवंबर से सुबह 06.40 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे भटनी पहुंचेगी।

01747 भटनी-वाराणसी सिटी स्पेशल 18 नवंबर से अपराह्न 03.20 बजे रवाना होकर रात 08.10 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल 22 नवंबर से शाम 06.05 बजे रवाना होकर रात 10.37 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।

05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल 23 नवंबर से सुबह 05.40 बजे रवाना होकर 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.