Move to Jagran APP

यहां मुर्दों को भी मिल गई पीएम किसान सम्मान निधि Gorakhpur News

गोरखपुर में मुर्दों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि भेज दी गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 07:17 AM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 08:14 PM (IST)
यहां मुर्दों को भी मिल गई पीएम किसान सम्मान निधि Gorakhpur News
यहां मुर्दों को भी मिल गई पीएम किसान सम्मान निधि Gorakhpur News

गोरखपुर, जितेन्द्र पाण्डेय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिये जाने का हाल अजीब है। यहां मुर्दों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजी गई है। मंडल के किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में 997 मृतक भी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश को सम्मान निधि की राशि भी भेजी गई है।

prime article banner

गोरखपुर मंडल में इतने हैं 15 लाख लाभार्थी

गोरखपुर मंडल में पीएम किसान सम्मान निधि के कुल 15 लाख 22 हजार 10 लाभार्थी हैं। इनके खातों में सम्मान निधि की धनराशि तो भेजी जा रही है, लेकिन इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया कि वह जीवित हैं अथवा नहीं। सच्चाई तब सामने आई, जब चौथी किस्त के लिए मंडल के चार लाख छह हजार 354 लाभार्थियों के खाते में त्रुटि, आधार कार्ड से नाम न मैच करना, आधार कार्ड संख्या गलत होने की समस्या सामने आने लगी। इसके चलते सभी लाभार्थियों के खाते में चौथी किस्त नहीं जा पा रही है।

मौत के बाद 997 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि

विवरण सुधार करने के लिए कृषि विभाग इसे संबंधित लाभार्थियों से संपर्क करके ठीक करने में जुटा है। कृषि विभाग की छानबीन में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि इसमें 997 लाभार्थी ऐसे पाए गए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश के खातों में धनराशि भेज दी गई है।

मंडल में जिलेवार कुल लाभार्थियों की संख्या

जिला             लाभार्थी

देवरिया           352838

गोरखपुर          369915

महराजगंज       366614

कुशीनगर         432643

जिलेवार लाभार्थियों की सूची में इतने मृतक

जिला    सुधार के लिए   मृतकों की संख्या

देवरिया           81367     21

गोरखपुर   112674   838

महराजगंज 97824  126

कुशीनगर 114489   12

वर्ष में तीन बार जाती है सम्मान निधि की राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान को प्रतिवर्ष तीन किस्तें भेजी जाती हैं। हर किस्त दो हजार रुपये की होती है। 

विवरण सुधार के लिए कृषि विभाग की टीम ने जब लाभार्थियों से संपर्क करना शुरू किया तो पता चला 997 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से तमाम लोगों के खाते में धनराशि गई है। रिकवरी को लेकर बाद में योजना तैयार होगी। अभी इस पर ध्यान दिया जाएगा कि परिवार में जो लोग हैं, उन्हें इस योजना से जोड़कर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए। - डॉ ओमवीर सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.