गोरखपुर में शेरनी मरियम ने तीन दिन से छोड़ा भोजन, चिकित्सक हुए परेशान

शेरनी मरियम ने तीन दिनों से भोजन छोड़ दिया है। वह न कुछ खा रही है और न पी रही है। पिछले तीन दिनों से वह बीमार चल रही है। उसे सोमवार से लगातार उल्टियां हो रही थीं। उपचार के बाद किसी तरह से उसकी उल्टी बंद हुई।