Move to Jagran APP

Gorakhpur Lockdown News: दवा से लेकर हर जरूरी सामान मिलेगा घर पर, प्रशासन ने की यह व्‍यवस्‍था

Gorakhpur Lockdown News गोरखपुर में प्रशासन ने मोहल्लों में खुली किराना और अन्य दुकानों के प्रोपराइट के नंबर भी जारी किए हैं। फोन कर संबंधित इलाके के नागरिक अपनी जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं। दुकानों के नाम व नंबर प्रशासन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर रखा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 12 May 2021 07:02 AM (IST)Updated: Wed, 12 May 2021 07:30 PM (IST)
Gorakhpur Lockdown News: दवा से लेकर हर जरूरी सामान मिलेगा घर पर, प्रशासन ने की यह व्‍यवस्‍था
लॉकडान में प्रशासन ने घर बैठे सामान पहुंचाने की व्‍यवस्‍था की है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना कफ्रर्यू में प्रशासन नागरिकों की सहूलियत के इंतजाम लगातार बढ़ाता जा रहा है। नागरिक घर में रहें इसके लिए अब किराना, सब्जी और फल मंगवाने के साथ ही मोबाइल, लैपटाप, एसी, फ्रिज, फर्नीचर आदि को भी ठीक कराया जा सकता है। सबसे खास बात दवा के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा। आनलाइन मंगाने पर दवाओं पर पांच से 10 फीसद तक की छूट भी दी जाएगी। दवा मंगवाने के लिए डाक्टर का पर्चा अनिवार्य किया गया है।

loksabha election banner

प्रशासन ने मोहल्लों में खुली किराना और अन्य दुकानों के प्रोपराइट के नंबर भी जारी किए हैं। फोन कर संबंधित इलाके के नागरिक अपनी जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं। इन सभी किराना दुकानों के नाम व नंबर तहसील प्रशासन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी कर रखा है। नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर कुलदीप मीना ने ट्वीटर हैंडल पर भी दी है।

कर्मचारियों को मिलेगी राहत

कोरोना कफ्र्यू के कारण ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। कोई लैपटाप या डेस्क टाप तो कोई मोबाइल फोन पर काम कर रहा है। ज्यादा इस्तेमाल के कारण उपकरणों में खराबी भी आ रही है। कोरोना कफ्र्यू के कारण लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। इस कारण कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने उपकरणों की मरम्मत करने वालों को घर भेजने की व्यवस्था बनाई है। 

फ्रिज, एसी, पंखे की मरम्‍मत भी होगी घर बैठे

सदर तहसीलदार डा. संजीव दीक्षित ने बताया कि लैपटाप, डेस्कटाप या मोबाइल खराब होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है। साथ ही गर्मी में फ्रिज, एसी, पंखे आदि खराब होने पर भी बनवाने में दिक्कत होती है। इसे देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मैकेनिक, प्लंबर आदि की भी व्यवस्था शुरू कराई है।

किराना सब्जी, फल के साथ मैकेनिक सुविधा भी

www.mixxkart.com मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9919999338

www.myjinn.in मोबाइल/ व्हाट्सएप नंबर 7800009090

इस नंबर पर मिलेंगे मैकेनिक, प्लंबर, कारपेंटर

www.vandekart.com, मोबाइल/वाट्सएप नंबर 9795999005

किराना, सब्जी व फल के लिए करें संपर्क

www.gkponwheel.com, मोबाइल/वाट्सएप नंबर 7007612287

मोबाइल नंबर 7007940015, 9793070081

वाट्सएप नंबर 8299653652


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.