Move to Jagran APP

गोरखपुर में कब्रिस्तान, दरगाह, इमामबाड़ा व मस्जिद की जमीन होगी खाली, जानें-क्‍या है कारण

अपर सर्वे कमिश्नर वक्फ डीएस उपाध्याय ने सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक कमिश्नर वक्फ को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने कब्जे वाले संपत्तियों की सूची भी मांगी है।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 01:37 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 06:56 PM (IST)
गोरखपुर में कब्रिस्तान, दरगाह, इमामबाड़ा व मस्जिद की जमीन होगी खाली, जानें-क्‍या है कारण
से है मस्जिद का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने वालों को लेकर शासन प्रशासन का रवैया बेहद सख्त है। तेजी के साथ सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जा रही है। ठीक उसी तर्ज पर वक्फ संपत्तियों को भी अवैध कब्जे व अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। जल्द ही कब्रिस्तान, दरगाह, मस्जिद व इमामबाड़ा की जमीन अवैध कब्जाधारकों व अतिक्रमणकारियों से आजाद होगी। जिले में अरबों रुपये की वक्फ संपत्तियां है।

loksabha election banner

वक्‍फ संपत्तियों पर अवैध कब्‍जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

अपर सर्वे कमिश्नर वक्फ डीएस उपाध्याय ने सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक कमिश्नर वक्फ को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अपर सर्वे कमिश्नर ने कब्जे वाले संपत्तियों की सूची भी मांगी है। जिले में सुन्नी की 1390 तथा शिया की दो वक्फ संपत्तियां हैं। 50 से ज्यादा संपत्तियां पर बहुत से लोगों ने अवैध कब्जा व अतिक्रमण कर रखा है। इनमें कई शहर के पाश इलाकों में हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों से प्रशासन अब सख्ती के साथ निपटेगा। अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने में रोड़ा बनने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

2003 में गठित हुई थी कमेटी 

वक्फ संपत्तियों पर हुए अवैध कब्जे/अतिक्रमण को हटाये जाने की व्यवस्था जनवरी 2003 के शासनादेश के जरिए की गई है। प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की सदारत में जिलास्तरीय टास्क फोर्स गठित है, लेकिन शायद ही किसी वक्फ सम्पत्ति से अवैध कब्जा/अतिक्रमण हट पाया हो।

इन बड़ी संपत्तियों पर है कब्जा

वक्फ संख्या - 172 : कब्रिस्तान तेलगढिय़ा तुर्कमानपुर-बेतियाहाता : कब्रिस्तान भू अभिलेखों में अंकित है। कई लोगों ने मकान आदि बनवा लिया है तथा कुछ भूखंडों पर भी अतिक्रमण है।  वक्फ संख्या - 129 : दरगाह हजरत सैयद सालार मसूद गाजी बाले मियां बहरामपुर : इस वक्फ का एरिया करीब 45 बीघा है। कई लोगों का अतिक्रमण है। वक्फ संख्या - 67 : इमामबाड़ा इस्टेट, मियां बाजार : मोहद्दीपुर, बक्शीपुर, मुफ्तीपुर, मियां बाजार, कुसम्ही, बहरामपुर, रामनगर करजहां, ताज पिपरा, मुंडेरीगढ़वा, पिपराइच, जंगल अहमद अली शाह उर्फ तुरा में बहुत से लोगों ने जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा लिया है। वक्फ संख्या - 1377: कब्रिस्तान भैंसा खाना तुर्कमानपुर : कब्रिस्तान के कुछ भूखंडों पर अतिक्रमण है। वक्फ संख्या - 137: मस्जिद दीवान बाजार : इस मस्जिद की जमीन पर अतिक्रमण है। मस्जिद खंडहर के रूप में है। वक्फ संख्या - 63 : वक्फ मीर सज्जाद अली, दीवान बाजार : इस वक्फ सम्पत्ति पर कई लोगों का अवैध कब्जा व अतिक्रमण है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.