स्कूल की जमीन पर करा रहे अवैध निर्माण, मंडलायुक्त से मिलकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

बांसगांव तहसील के ग्राम सभा करवल उर्फ मझगांवा में प्राथमिक विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर ग्राम प्रधान एवं कुछ अन्य लोगों द्वारा निर्माण कराने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध रूप से जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है।