Move to Jagran APP

आइजी ने दिलाई शपथ, खुद करें मतदान और दूसरों को भी करें प्रेरित

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी सीओ आलोक कुमार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन संदीप कुमार राय आदि मौजूद रहे।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 07:05 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 07:05 AM (IST)
आइजी ने दिलाई शपथ, खुद करें मतदान और दूसरों को भी करें प्रेरित
मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते आइजी राजेश मोडक। सौ. पुलिस मीडिया सेल

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को बस्‍ती में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने मतदान के महत्व की चर्चा करते हुए शत प्रतिशत मतदान का अनुरोध किया। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र कार्यालय पर 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोडक ने कहा कि पहले खुद मतदान करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने को कहा।

loksabha election banner

एसपी ने कार्यालय के कर्मचारियों को दिलाई शपथ

वहीं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, सीओ आलोक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन संदीप कुमार राय, पीआरओ दुर्गेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

डीएम ने कलेक्‍ट्रेट में कर्मचारियों को किया प्रेरित

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में एडीएम अभय कुमार मिश्र ने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक निर्वाचन में स्वयं मतदान करने और अपने साथ पांच अन्य लोगों को भी मतदान कराने का संकल्प दिलाया। कहा कि लोकतंत्र सबसे अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करके अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। इसके पूर्व एडीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया और बाद में अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलाया।

नागरिकों की प्रमुख जिम्‍मेदारी है मतदान

सीआरओ नीता यादव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की देश एवं समाज के प्रति जिम्मेदारियां होती हैं, जिसमें से एक प्रमुख जिम्मेदारी मतदान करना होता है। 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही सभी को मतदान का अधिकार प्राप्त हो जाता है। एसडीएम सूरज यादव ने कहा कि सभी के मत का समान महत्व होता है। इसलिए सभी व्यक्तियों को बढ-चढ कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र पांडेय ने भी मतदान का महत्व बताया। अशोक मिश्रा, रामकुमार पाल ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। सूर्यलाल, रफीक अहमद, साजिया, रेनू आदि मौजूद रहे।

श्रमायुक्‍त कार्यालय में मनाया गया मतदान दिवस

वहीं आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन गोरेलाल शुक्ल ने सभी अधिकारियो-कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाया। इस मौके पर सुमन श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अनुपम, संतोष पांडेय, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।

विकास भवन में सीडीओ ने दिलाई शपथ

विकास भवन सभागार में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापित ने अधिकारियो-कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को स्वीप आईकान डा. श्रेया, स्वीप प्रभारी डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर चर्चा की। संचालन स्वच्छ भरत मिशन के डीपीसी राजाशेर सिंह ने किया। इस अवसर पर विकास भवन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मतदान को लेकर किया जागरूक

राजकीय कन्या इंटर कालेज बस्ती में प्रधानाचार्या नीलम सिंह की अध्यक्षता में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या द्वारा समस्त शिक्षिकाओं, कार्यालय स्टाफ एवं छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भाषण, कविता, समूह नृत्य, स्लोगन आदि प्रस्तुत किए गए। समस्त कार्यक्रम मतदाता नोडल प्रिया पांडेय की देख रेख में संपन्न हुए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

थानों पर पुलिस कर्मियों को मतदान के लिए दिलाई गई शपथ

सोनहा थाना परिसर में मंगलवार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय व भाषा से उपर उठकर मतदान करना होगा। एसएसआइ रामदेव, उपनिरीक्षक शंभूराम, रमेश कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार यादव, दयानंद यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत पांडेय, ओम प्रकाश गुप्ता, शुभेंद्र तिवारी सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। कप्तानगंज थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई। रुधौली थाने में प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को मतदासा दिवस पर शपथ दिलाई।

तहसील सभगार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुधौली तहसील सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके पूर्व तहसील में उपस्थित सभी कर्मचारियों को एसडीएम गुलाबचंद्रा द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। एसडीएम ने कहा कि सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक प्रत्येक मतदाता को उसके अधिकार का प्रयोग कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहकर रहा है। प्रधानाचार्य संदीप कुमार श्रीवास्तव, शिक्षका डॉ शैलजा, नायब तहसीलदार कमलेंद्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह ने भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज, दिलेश्वरी इंटर कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय से आए छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी क्रम में विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ सुनील कुमार कौशल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अशोक चौधरी, नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ अवनीश सिंह व चेयरमैन धीरसेन निषाद ने लोगों ने निर्भय होकर मतदान करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही मतदान की शपथ भी दिलाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.