DDU के नैकोत्सव में मूल्यांकन पर बोले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, सारस्वत यात्रा का अभिनंदन है नैक ग्रेडिंग

गोरखपुर विश्वविद्यालय के नैकोत्सव में मूल्यांकन पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल व गोवि के पुरातन छात्र शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि नैक ग्रेडिंग सारस्वत यात्रा का अभिनंदन है। कहा कि यह विश्वविद्यालय पूर्वांचल को शिक्षा व उद्यमिता का संदेश दे रहा है।