Move to Jagran APP

कोविड टीकाकरण : लक्ष्य के करीब पहुंचा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, 98 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन

16 जनवरी 2021 को कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई। तब वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार बहुत कम संख्या में बूथ संचालित किए जा रहे थे। इसके तुरंत बाद कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी। ऐसे में लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए और बूथों पर भीड़ बढऩे लगी।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 03:24 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 05:35 PM (IST)
कोविड टीकाकरण : लक्ष्य के करीब पहुंचा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, 98 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन
लक्ष्य के करीब पहुंचा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, 98 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन। प्रतीकात्‍मक फोटो

गाेरखपुर, जागरण संवाददाता। बहुत प्रयास के बाद जिले में कोविड टीकाकरण लक्ष्य के करीब पहुंच गया है। हालांकि इसमें एक साल से अधिक समय लगा। शासन ने जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 35.53 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया है, 24 जनवरी तक 34.73 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। यह कुल लक्ष्य का लगभग 98 प्रतिशत है। विभाग की तैयारी है कि दो-तीन दिन में सौ प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया जाए।

loksabha election banner

बूथों की संख्‍या बढ़ाई गई छह गुना

जिले में 16 जनवरी 2021 को कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई। उस समय वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार बहुत कम संख्या में बूथ संचालित किए जा रहे थे। इसके तुरंत बाद कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी। ऐसे में लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए और बूथों पर भीड़ बढऩे लगी। विवाद व तोडफ़ोड़ की घटनाएं भी हुईं। जुलाई से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलने लगी। बूथों की संख्या छह गुना बढ़ाकर तीन सौ से अधिक कर दी गई, लेकिन लोग टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे थे। इसी बीच दिसंबर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दी और पुन: टीकाकरण के प्रति लोग जागरूक हुए। एक माह में आठ लाख से अधिक लोगों ने टीका लगवाया। अब विभाग

आधा हुआ किशोरों का टीकाकरण

15 से 17 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण विभाग के लिए चुनौती बन गया है। विभाग ने 25 जनवरी तक 3.11 लाख किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी तक 1.62 लाख को ही टीका लग पाया है। बचे एक दिन में लक्ष्य पूरा करना विभाग के लिए चुनौती है। सीएमओ डा.आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि इंटर कालेजों में अभियान चलाकर किशोरों को टीका लगाया जा रहा है। उम्मीद है कि उनका भी लक्ष्य इसी माह पूरा कर लिया जाएगा।

इस आयुवर्ग में यह था लक्ष्‍य इतने का हुआ टीकाकरण

आयु वर्ग टीकाकरण लक्ष्य

15 से 17 वर्ष 162443 311465

18 से 44 वर्ष 2164045 2332164

45 वर्ष से ऊपर 1060010 1142097

स्वास्थ्य कर्मी 27751 33285

फ्रंटलाइन वर्कर 26300 30183

नोट- आंकड़े- शनिवार तक के हैं। 32701 लोगों को इसके बाद टीका लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.