Move to Jagran APP

Gorakhpur Top News: सुर्खियों में छाई रहने वाली गोरखपुर व आसपास की टॉप- 7 खबरें, बस एक क्लिक में पढ़ें...

Gorakhpur Top News गोरखपुर व आसपास के जिलों में शनिवार को खबरों का सिलसिला दिनभर चलता रहा। इस दौरान कई खबरें दिनभर चर्चा में बनी रहीं। इन खबरों में गोरखपुर में जर्जर मकान गिरने से युवक की मौत सहित कई खबरें शामिल रहीं। कम शब्दों में पढ़ें- दिनभर की खबरें...

By JagranEdited By: Pragati ChandPublished: Sat, 24 Sep 2022 05:36 PM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2022 05:36 PM (IST)
Gorakhpur Top News: सुर्खियों में छाई रहने वाली गोरखपुर व आसपास की टॉप- 7 खबरें, बस एक क्लिक में पढ़ें...
Gorakhpur Top News: पढ़ें- दिनभर की टॉप खबरें...

1- गोरखपुर पुलिस को चकमा देकर थाने से भागी चोरी की आरोपित किशोरी, कपड़े व गहने की दुकान पर हुई थी वारदात

गोरखपुर जिले की चौरीचौरा पुलिस को चकमा देकर चोरी की आरोपित एक किशोरी शनिवार की भोर में थाने से फरार हो गई। उसे महिला सिपाही की अभिरक्षा में रखा गया था। किशोरी के भागने की खबर लगते ही चौरी चौरा थाना पुलिस उसकी में जुट गई।फोटो व सीसी कैमरा फुटेज दिखाकर आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

loksabha election banner

2- Gorakhpur News: सोते समय छह लोगों पर भरभरा कर गिरा खपरैल का जर्जर मकान, मलबे में दबकर युवक की मौत

गोरखपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर में शनिवार की भोर में खपरैल का जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। परिवार के पांच लोग घायल हो गए। कोतवाली पुलिस के साथ पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

3- संतकबीर नगर में डिप्टी CM बृजेश पाठक का दिखा अलग अंदाज, सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ खाया मिड-डे-मील

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शनिवार को संतकबीर नगर पहुंचे। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। यहां विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ मिड-डे-मील खाया। इस दौरान अधिकारी व विधायक भी मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

4- Basti News: नदी में मिला युवक का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप- चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कोहरायें बाजार के समीप मनोरमा नदी के किनारे एक 35 वर्षीय युवक का शव पाया गया। वह शुक्रवार की शाम से गायब था। मामले में दिवंगत की पत्नी ने परशुरामपुर पुलिस को तहरीर देकर पति के हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर के आधार पुलिस आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

5- Siddharthnagar News: महिला की मौत के बाद घरवालों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

सिद्धार्थनगर जिले में गर्भवती महिला की बिना किसी जांच के आपरेशन करना भारी पड़ गया। महिला को इंफेक्शन हो गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इलाज में लापरवाही को लेकर स्वजन व ग्रामीणों ने अस्पताल पर हंगामा काटा। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

6- Ramlila 2022: गोरखपुर में 165 साल से चली आ रही है रामलीला की खास परंपरा, प्रसिद्ध है राघव शक्ति मिलन

नवरात्र से पहले ही भगवान श्रीराम की लीला दिखाने के लिए समितियों ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुछ स्थानों में रामलीला का मंचन भी शुरू हो गया है। इसके चलते शहर से लेकर गांव तक माहौल उत्सवी दिखने लगा है। रामलीला के जरिये माहौल को उत्सवी का बनाने का सिलसिला कब शुरू हुआ, इसपर चर्चा का यह उपयुक्त समय है। कोई ऐतिहासिक साक्ष्य तो नहीं लेकिन मान्यता है कि भगवान राम के वनवास के 14 वर्ष अयोध्यावासियों ने उनकी बाल लीलाओं को खेलकर बिताया था। बाद में इसी बाल लीला ने रामलीला का रूप ले लिया। कुछ लोग रामलीला की अभिनय परंपरा की शुरुआत का श्रेय गोस्वामी तुलसीदास को देते हैं। ऐसा मानने वाले लोग इसकी शुरुआत का स्थान अयोध्या और काशी बताते हैं। खैर, शुरुआत चाहे जहां से और जैसे भी हुई, साल-दर साल बदलाव के दौर से गुजरकर आज यह समृद्ध हो गई है। गोरखपुर सहित समूचा पूर्वांचल भी रामलीला के मंचन में पीछे नहीं है। समय के साथ कदम ताल करते हुए यहां की रामलीलाओं का मंच खूब चमकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

7- Gorakhpur Famous Food: लाजवाब है पूर्वांचल के 'बुढ़ऊ चाचा' की बर्फी का स्वाद, 54 साल से लोगों की जुबान पर कर रहा राज

आज भले ही पूर्वांचल में मिठाई की सैकड़ों दुकाने हैं लेकिन बर्फी और उसकी शुद्धता की जब भी बात आती है, बरगदवां में बनने वाली बढ़ऊ चाचा की बर्फी का नाम खुद-ब-खुद हर किसी की जुबां पर आ ही जाता है। ऐसा इसलिए कि दो-चार वर्ष नहीं बल्कि पांच दशक से उनकी बर्फी अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखते हुए कद्रदानों की जुबां पर राज कर रही है। बुढ़ऊ चाचा तो अब रहे नहीं, उनके नाती राकेश चौधरी अपने नाना की बनाई साख को बचाए रखने का बीड़ा उठाए हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.