Move to Jagran APP

Gorakhpur Top News: जनता दर्शन व कन्या पूजन में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ, यहां पढ़ें- आज की पांच बड़ी खबरें

Gorakhpur Top News Today In Hindi गोरखपुर में दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबर गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। इसके बाद विधि-विधान से सीएम ने कन्या पूजन किया। कम शब्दों में पढ़ें- प्रमुख खबरें

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Thu, 30 Mar 2023 04:26 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 04:26 PM (IST)
Gorakhpur Top News: जनता दर्शन व कन्या पूजन में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ, यहां पढ़ें- आज की पांच बड़ी खबरें
Gorakhpur Top News: पढ़िए आज की पांच खबरें...

1- जनता दर्शन में CM योगी आदित्यनाथ ने सुनी 300 लोगों की फरियाद, बोले- सड़क, बिजली, आवास, पूरी होगी हर आस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सड़क, आवास, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने शानदार कार्य किया है। फिर भी यदि किसी को इन सुविधाओं को लेकर कहीं कोई समस्या है तो उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन्हें आवास की समस्या रह गई है, उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा। कहीं किसी गांव-मोहल्ले में सड़क की दिक्कत रह गई है तो वहां सड़क मरम्मत या निर्माण कराया जाएगा। बिजली के बकाया बिल भी बोझ नहीं रहेंगे, पुनरीक्षित कराकर किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जाएगी।

loksabha election banner

2- CM योगी ने कन्याओं का पांव पखार किया कन्या पूजन, बोले- नवरात्र का पर्व नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक

गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। मंत्रोच्चार के बीच एक घंटे चली पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर उन्हें अपने हाथ से भोजन कराया।

3- UP: सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 96 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार- लग्जरी कार से मिली खेप

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अंतरराष्ट्रीय चांदी तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया। सदर थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार की शाम नेपाल से तस्करी करके लग्जरी कार से ला रहे 96.350 किलो चांदी बरामद की। इसमें 3.500 किलो चांदी के जेवरात व 12 पीस चांदी की सिल्ली, जिसका वजन 92.830 किलो है।

4- UP Crime: खूनी रंजिश व वर्चस्व की आग में छह दशक से सुलग रहा गोरखपुर का यह गांव, 20 साल बाद फिर हुआ बवाल

खूनी रंजिश व वर्चस्व की आग में बेलीपार का कनईल गांव छह दशक से सुलक रहा है। हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान शशिमौली के पिता की हत्या के साथ बिगड़ा गांव का माहौल पिछले 20 वर्ष से शांत था, लेकिन बुधवार को हुई वारदात ने रंजिश की आग फिर से भड़का दी है। पुलिस के सामने वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है।

5- सावधान! राहगीरों के लिए जानलेवा बनी पतंगबाजी, प्रतिबंध के बाद भी इस्तेमाल हो रहा 'खूनी माझा'- पुलिस भी बेखबर

वर्ष 2017 में जिस चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लग चुका है। वह अब भी बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है। 16 जनवरी 2023 में होमगार्ड की मांझे से होठ व अंगुली कटने के बाद पुलिस विभाग ने अभियान चलाकर दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात कही थी, मगर नहीं चला। 27 मार्च 2023 को संविदा बिजलीकर्मी का गला कट गया। स्वजन अस्पताल ले जाकर 17 टांके लगवाये। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है। अब पुलिस किस चीज का इंतजार कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.