Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर के टीडीएम तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक की सड़क बनेगी स्मार्ट, खर्च होंगे 45 करोड़

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    गोरखपुर में टीडीएम स्कूल से ट्रांसपोर्टनगर तक 45 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सड़क बनेगी। नगर निगम ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत 1800 मीटर लंबी सड़क का प्रस्ताव भेजा है जिसकी चौड़ाई 15 मीटर होगी। इसके अतिरिक्त तीन अन्य सड़कों का भी निर्माण प्रस्तावित है जिसकी कुल लागत 115 करोड़ रुपये है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। टीडीएम स्कूल से प्रेमचंद पार्क, ट्रांसपोर्टनगर होते हुए एनएच 28 तक की सड़क स्मार्ट बनेगी। नगर निगम ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के अंतर्गत टीडीएम स्कूल से ट्रांसपोर्ट नगर तक की सड़क के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ग्रिड फेज तीन के अंतर्गत 1800 मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर करीब 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं, सड़क की चौड़ाई करीब 15 मीटर होगी। इसके अलावा फेज तीन के अंतर्गत तीन और सड़कों का निर्माण होगा। कुल 115 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।

    दरअसल नगर निगम ने सीएम ग्रिड फेज तीन के अंतर्गत शहर की चार सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा था, इनमें से एक सड़क को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाया जा रहा है। एनएच 28 से वरदायिनी हास्पिटल, कृष्णा पैलेस, माधव लान होते हुए देवरिया बाईपास तक वाली सड़क के निर्माण का प्रस्ताव जीडीए के द्वारा कर दिया गया।

    इसको देखते हुए नगर निगम ने इस सड़क के स्थान पर टीडीएम तिराहा से ट्रांसपोर्टनगर नगर चाैराहे तक तथा ट्रांसपोर्टनगर रैन बसेरा रोड और ट्रांसपोर्टनगर वेंडिंग जोन रोड होते हुए एनएच 28 तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। इसके निर्माण पर कुल 45.10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि नया प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

    इन सड़कों के निर्माण का भी है प्रस्ताव

    मार्ग का नाम
    लंबाई (मीटर)
    लागत (करोड़)
    गणेश चौराहा से यूनिवर्सिटी चौराहा एवं अलंकार ज्वेलर्स से एचपी स्कूल, डीएम आवास होते हुए हरिओम नगर तिराहे तक 1300 28.60
    स्पोर्ट्स कालेज रोड से इंद्रजीत बनर्जी के मकान होते हुए जायसवाल मार्ट से कैलाश शुक्ला के मकान के बगल पुलिया तक 1100 24.20
    कचहरी चौराहे से शास्त्री चौक होते हुए बेतियाहता चौराहे तक 775 17.05

    विभागों में दिखी तालमेल की कमी

    नगर निगम की ओर से 08 मई 2025 को ही चार सड़कों का प्रस्ताव नगर विकास विभाग यूरिडा के सीईओ को भेजा गया था। लेकिन इसमें तारामंडल क्षेत्र की सड़क शामिल थी। लेकिन मात्र डेढ़ महीने बाद ही इनमें से एक सड़क के प्रस्ताव को हटाकर दूसरी सड़क के प्रस्ताव को शामिल करना पड़ा।