Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gorakhpur Rain: पूरे अगस्त होती रहेगी रुक-रुक कर बारिश, काबू में रहेगी गर्मी

गोरखपुर में इस बार उतनी बारिश नहीं हुई जितनी लोग उम्‍मीद कर रहे थे। मौसम विज्ञानी और मौसम विभाग के अनुसार पूरे अगस्त अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रिकार्ड किया जाएगा। इससे दिन की गर्मी से राहत मिलेगी। बादलों की वजह से रात का तापमान नहीं गिरने पाएगा। इसके चलते गर्मी को लेकर रात दिन के मुकाबले अधिक परेशान करने वाली रहेगी।

By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 18 Aug 2024 09:11 AM (IST)
Hero Image
शनिवार की रात तेज वर्षा के बीच जाता पथिक। अभिनव राजन चतुर्वेदी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जुलाई के आखीर में पड़ी भीषण गर्मी के बाद अगस्त ने पहले पखवारे में रुक-रुक वर्षा के जरिये गर्मी को कुछ हद तक काबू में रखा है। अच्छी खबर यह ही है कि यह सिलसिला अगस्त भर जारी रहेगा।

पूरे अगस्त रुक-रुक और स्थान बदल-बदल कर वर्षा होती रहेगी, जिससे गर्मी से राहत मिलने का क्रम जारी रहेगा। जैसे ही गर्मी सिर उठाएगी, वर्षा से मात खाएगी। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय इसके लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार बता रहे हैं और 20 अगस्त से गोरखपुर और आसपास जिलों मंडलीय वर्षा का पूर्वानुमान जता रहे हैं।

मौसम विज्ञानी ने बताया कि राजस्थान से शुरू होकर मध्य प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक निम्न वायुदाब की एक पट्टी बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसकी तीव्रता सर्वाधिक है।

इसे भी पढ़ें- बस्‍ती में मालगाड़ी पर गिरा पेड़, लगी आग; चालक ने कूद कर बचाई जान

एक से दो दिन में इस तीव्रता का प्रभाव झारखंड होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगा और मंडलीय वर्षा की वजह बनेगा। इस बीच अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट वर्षा का क्रम जारी रहेगा, जिससे उमस भरी गर्मी से रह-रह कर राहत मिलती रहेगी।

इसे भी पढ़ें- यूपी में लखनऊ-कानपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें