Gorakhpur News: नाबालिग नौकरानी से प्रापर्टी डीलर कर रहा था दरिंदगी, शिकायत के बाद मचा हड़कंप
गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष पांडेय द्वारा पांच साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शाहपुर क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ पांच साल तक हुए दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब वह नौ साल की थी, तभी मां ने उसे घरेलू कामकाज के लिए बिछिया, शांतिनगर, चौहान टोला में रहने वाले प्रापर्टी डीलर आशुतोष पांडेय के घर भेजा था। दो साल बाद मां की मौत हो गई और फिर उसकी जिंदगी में अंधेरा छा गया।
किशोरी ने तहरीर में लिखा है कि घर में जब आशुतोष की पत्नी नहीं होती थी, इसका फायदा उठाकर उसने जबरन संबंध बनाए। विरोध करने पर उसे पीटा जाता, रात में देर तक काम करवाया जाता और पीठ पर लातें तक मारी जाती थीं। वर्षों की घुटन और हिंसा से तंग आकर वह मौका देखकर किसी तरह गीडा स्थित अपने घर पहुंची, लेकिन वहां भी भाई ने उसे लौटा दिया।
इसके बाद वह शाहपुर थाने पहुंची और पुलिस से आपबीती साझा की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया और पीड़िता को वन स्टाप सेंटर में भेज दिया। पुलिस ने किशोरी के मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है और कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
शाहपुर पुलिस के अनुसार, आरोपित आशुतोष पांडेय प्रापर्टी डीलर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। किशोरी के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।