Move to Jagran APP

Gorakhpur News: पिता के खूंखार चेहरे को याद कर बिलख पड़े बच्चे, बोले- सोते समय पापा ने अचानक फावड़े से कर दिया हमला

Gorakhpur Crime News पत्नी व बच्चों पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित फरार था। उधर पत्नी व एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By Pragati ChandEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 05:54 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 05:54 PM (IST)
Gorakhpur News: पिता के खूंखार चेहरे को याद कर बिलख पड़े बच्चे, बोले- सोते समय पापा ने अचानक फावड़े से कर दिया हमला
पति के हमले से घायल पत्नी व बच्चे। फोटो: जागरण-

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के चवरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पत्नी व उसके बड़े बेटे की हालत गंभीर है। अन्य दो बच्चे खतरे से बाहर हैं। चारों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं पिता के इस हरकत से बच्चे इस कदर डरे हुए हैं कि नाम लेते ही सहम जा रहे हैं।

loksabha election banner

यह है मामला

चवरी के टोला 63 उर्फ रामगढ़ निवासी 35 वर्षीय नगीना निषाद पुत्र रामहित निषाद ने बंगलुरु रहकर पेंट पालिश का काम करता है। वह चार दिन पूर्व शनिवार को बंगलुरु से लौटा है। आने के बाद से ही उसका किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा है। मंगलवार की रात करीब ढाई बजे वह घर लौटा। इस दौरान उसकी पत्नी 30 वर्षीया शांति देवी, 11 वर्षीय बेटा समीर, नौ वर्षीया बेटी अंजली, छह वर्षीय छोटे बेटा शिवा सोये हुए थे। उसने फांवड़े से तीनों पर हमला कर दिया। इससे चारों घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी जुटने लगे। इस दौरान मौका देखकर नगीना निषाद वहां से भाग निकला।

सुबह पहुंची पुलिस

पुलिस को घटना की सूचना बुधवार की सुबह मिली। उसने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहां से चारों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में मां शांति देवी व बेटा समीर की स्थिति गंभीर देख उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

हम सोये थे और पापा ने फावड़े से कर दिया हमला

नगीना की नौ वर्षीया बेटी अंजली व छह वर्षीय बेटा शिवा अभी बहुत छोटा है। वह अपने पिता के खुंखार चेहरे को याद करके ही सहम उठे। नाम सुनकर ही डर जा रहे हैं। दोनों ने बिलखते हुए बताया कि वे तो सोये हुए थे और उनके पापा ने अचानक उन पर फावड़े से हमला कर दिया। दोनों अपने पिता से इतने डरे हुए हैं कि कहीं ऐसा न हो कि उनके पापा कहीं से आएं और उन पर हमला कर दें।

बेटा-बहू की लड़ाई से तंग आकर अलग रह रहे हैं रामहित

नगीना के पिता रामहित ने बताया कि बेटा-बहू की लड़ाई से तंग आकर वह अलग रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों में आये-दिन लड़ाई होती थी। उन्होंने बताया कि दोनों में थोड़ी-थोड़ी गलतियां हैं।

लगातार बह रहा रिश्तों का खून

19 जून- पिपराइच थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने भूमि विवाद के चलते अपने छोटे भाई की गड़ासा मारकर हत्या कर दी।

20 जून- गुलरिहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर में दो पके आम तोड़ने के विवाद में पिता और बड़े भाई ने मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी।

20 जुलाई- गीडा थाना क्षेत्र में स्कूल न जाने पर एक महिला ने अपनी पांच वर्षीया बच्ची को चाकू गर्म करके शरीर पर 17 जगह दाग दिया।

21 जुलाई- पिपराइच के बेलवार में चौथी गुप्ता ने अपनी पत्नी व पुत्र को कार से कुचल दिया। इससे पुत्र महावीर की मौत हो गई।

अधिकारी बोले

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नगीना प्रसाद पिछले कई दिनों से शराब पीकर अपने स्वजन को परेशान कर रहा था। मंगलवार की रात करीब ढाई बजे उसने अपनी पत्नी व तीन बच्चों पर फावड़े से हमला किया है। उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.