Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: युवक को घर से बुलाकर ले गए, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

    Updated: Thu, 15 May 2025 10:21 AM (IST)

    गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में नदुआज्ञानपार गांव के धीरज निषाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसे घर से बुलाकर नई बाजार-बोहाबार मार्ग पर ले जाया गया जहाँ पोछियहवां बोरिंग के पास उसका शव मिला। परिवार ने मिश्रौलिया गांव के युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई बाजार (गोरखपुर)। झंगहा के नदुआज्ञानपार गांव स्थित काली टोला निवासी 22 वर्षीय धीरज निषाद उर्फ विधायक की बुधवार देर रात हत्या कर दी गई। मृतक को घर से बुलाकर बाइक सवार युवक नई बाजार-बोहाबार मार्ग पर ले गए, जहां पोछियहवां बीस नंबर बोरिंग के पास सड़क किनारे लाठी, डंडे और लोहे की राड से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के भाई सूरज और बहन संध्या ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात धीरज को कुछ युवक घर से बुलाकर बाइक पर साथ ले गए। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि सड़क किनारे किसी युवक की लाश पड़ी है। जब वह लोग पहुंचे तो धीरज खून से लथपथ मृत मिला।

    उसके सिर और शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। परिवार के लोगों ने मिश्रौलिया गांव के युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से धीरज की पुरानी रंजिश थी। इसी विवाद में वारदात हुई है। गांव के लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को पीटा, दुष्कर्म की धमकी से मचा हड़कंप

    युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है। जागरण


    घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। हत्या में प्रयुक्त हथियारों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर हर पहलू की जानकारी ली।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: फंदे से लटका मिला व्यापारी, सिर में चोट के निशान; घरवालों ने बताया इस बात से थे परेशान

    उन्होंने बताया कि घटना गंभीर है। जिन पर आरोप है उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।