गोरखपुर मोबाइल वेटरनरी रेस्क्यू वैन से घायल पक्षियों को मिलेगा प्राथमिक उपचार, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
गोरखपुर में घायल पक्षियों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने के लिए मोबाइल वेटरनरी रेस्क्यू वैन की शुरुआत की गई है। पशुपालन विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल ...और पढ़ें

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण सवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की सारस संरक्षण समिति ने वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश के पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ ने गोरखपुर वन प्रभाग को एक अत्याधुनिक मोबाइल वेटरनरी यूनिट-रेस्क्यू वैन प्रदान की है, जो घायल पक्षियों, विशेष रूप से सारस, मोर और अन्य पक्षियों के त्वरित बचाव और प्राथमिक उपचार के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है।
इस सुविधा से अब गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में घायल पक्षियों की त्वरित सहायता मिल सकेगी। कोई भी नागरिक यदि कहीं भी घायल पक्षी देखता है, तो वह तुरंत वन विभाग के कमांड सेंटर के मोबाइल नंबर 07839435312 पर संपर्क कर सकता है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर पक्षियों का इलाज करेगी और आवश्यकतानुसार उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजेगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर चिड़ियाघर में गैंडे खा रहे तीन क्विंटल आहार, गंगा प्रसाद चबाता है छाल
डीएफओ विकास यादव ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह न केवल पक्षियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि इससे जनमानस में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।