Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर मोबाइल वेटरनरी रेस्क्यू वैन से घायल पक्षियों को मिलेगा प्राथमिक उपचार, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 11:20 AM (IST)

    गोरखपुर में घायल पक्षियों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने के लिए मोबाइल वेटरनरी रेस्क्यू वैन की शुरुआत की गई है। पशुपालन विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण सवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की सारस संरक्षण समिति ने वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश के पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ ने गोरखपुर वन प्रभाग को एक अत्याधुनिक मोबाइल वेटरनरी यूनिट-रेस्क्यू वैन प्रदान की है, जो घायल पक्षियों, विशेष रूप से सारस, मोर और अन्य पक्षियों के त्वरित बचाव और प्राथमिक उपचार के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है।

    इस सुविधा से अब गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में घायल पक्षियों की त्वरित सहायता मिल सकेगी। कोई भी नागरिक यदि कहीं भी घायल पक्षी देखता है, तो वह तुरंत वन विभाग के कमांड सेंटर के मोबाइल नंबर 07839435312 पर संपर्क कर सकता है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर पक्षियों का इलाज करेगी और आवश्यकतानुसार उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर चिड़ियाघर में गैंडे खा रहे तीन क्विंटल आहार, गंगा प्रसाद चबाता है छाल

    डीएफओ विकास यादव ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह न केवल पक्षियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि इससे जनमानस में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।