Move to Jagran APP

गोरखपुर समेत चार जिलों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को मिले 402 करोड़ रुपये, शीघ्र शुरू होगा काम

गोरखपुर देवरिया कुशीनगर महराजगंज की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शासन ने 402 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इन रुपयों से कई बिजलीघर और नए फीडर बनेंगे। इससे इन जिलों के करीब 21 लाख लोगों को फायदा होगा।

By Jagran NewsEdited By: Pradeep SrivastavaPublished: Mon, 03 Oct 2022 09:02 AM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 09:02 AM (IST)
गोरखपुर समेत चार जिलों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को मिले 402 करोड़ रुपये, शीघ्र शुरू होगा काम
गोरखपुर की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए शासन ने 402 करोड़ रुपये जारी किए हैं। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जोन में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रिवैम्प्ड योजना के तहत पहले ही चरण में 402 करोड़ रुपये की सौगात मिली है। टेंडर प्रक्रिया भी लगभग पूरी की जा चुकी है ओर जल्द ही काम कराने का अधिकार पाने वाली कंपनी सर्वे शुरू करा देगी। इससे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज जिलों के करीब 21 लाख लोगों को फायदा होगा।

loksabha election banner

1250 करोड़ रुपये का भेजा गया था प्रस्ताव

पावर कारपोरेशन ने केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड योजना के अंतर्गत बिजली वितरण तंत्र की मजबूती के लिए विभिन्न खंडों में कराए जाने वाले कार्यों के लिए गोरखपुर जोन से प्रस्ताव मांगा था। इस जोन से करीब 1250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया। नगरीय मंडल ने पांच नए बिजली घरों और 18 फीडर स्थापित करने का प्रस्ताव भी भेजा है। केंद्र सरकार की ओर से इस प्रस्ताव पर बजट स्वीकृत कर दिया गया है। पूर्वांचल एमडी कार्यालय की ओर से टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। गोरखपुर जोन के मुख्य अभियंता ई. एके सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड योजना के अंतर्गत जोन को 402 करोड़ रुपये मिले हैं। जल्द ही कार्य का अधिकार पाने वाली फर्म सर्वे शुरू कर देगी। इस बजट से विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी।

सोलर पावर प्लांट लगाकर अर्जित कर सकेंगे आय

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) भारत सरकार द्वारा कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत किसान सोलर पावर प्लांट लगाकर आय अर्जित कर सकेंगे।

यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन गोरखपुर द्वारा कृषि फीडर सबस्टेशन गजईकोल में तीन मेगावाट विद्युत फीडिंग के लिए फीडर रिक्त किया गया है। इच्छुक किसान, किसान समूह, सहकारी समूह, पंचायत, कृषक उत्पादक संगठन, वाटर यूजर एसोसिएशन स्वयं के व्यय पर सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए नेडा की वेबसाइट www.upneda.org से प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.