गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर में अवैध कालोनियों के खिलाफ गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। जीडीए की ओर से चिह्नित तीन कालोनियों पर बुलडोजर चला। कुशीनगर मार्ग पर मौजा माढ़ापार में अवैध रूप से बनी नूतन विहार, गोरखपुर आदर्श सिटी और अभिप्रियम वैली को ध्वस्त कर दिया गया है। इन जगहों पर प्लाटिंग की गई थी। सभी कालोनियों के गेट और चहारदीवारी को तोड़ दिया गया। जीडीए के उपाध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा इन स्थानों पर निर्माण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य अवैध कालोनियों के खिलाफ भी अब लगातार अभियान चलाया जाएगा।

ड्रोन के जरिये चिह्नित की गईं अवैध कालोनियां

जीडीए ने ड्रोन के जरिये अवैध कालोनियों को चिह्नित किया है। इन कालोनियों की सूची भी जीडीए की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। जीडीए की मंशा है कि कोई नागरिक अवैध कालोनियों में भूमि की खरीद न कर ले। ऐसा करने वालों की पूंजी डूब सकती है। जीडीए बार-बार लोगों को आगाह भी कर रहा है कि अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां हुआ ध्वस्तीकरण

शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक अभियंता कुंज बिहारी, सहायक अभियंता अजीत कुमार, अवर अभियंता पद्माकर मिश्र, मनीष त्रिपाठी, रमापति वर्मा, सत्य प्रकाश चौधरी आदि की टीम कुशीनगर रोड पर पहुंची। यहां मौजा माढ़ापार में अवैध रूप से तैयार तीन कालोनियों में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। इसके साथ ही छोटेकाजीपुर मोहल्ले में राजतिलक शर्मा द्वारा बिना नक्शा पास कर कराए किए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि विस्तारित क्षेत्र में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग करना गलत है। इस तरह से बनी कालोनियों को चिह्नित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Pragati Chand