Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में पांच की मौत, 221 नए लोगों में मिला संक्रमण

Gorakhpur Coronavirus Updates 18 September 2020 शुक्रवार को गोरखपुर में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई और 221 नए लोग संक्रमित हुए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 07:10 AM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 04:20 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में पांच की मौत, 221 नए लोगों में मिला संक्रमण
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में पांच की मौत, 221 नए लोगों में मिला संक्रमण

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में शुक्रवार को पांच संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें दो गोरखपुर, दो कुशीनगर व एक देवरिया का मरीज था। हलांकि पोर्टल पर कोई मौत अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की सूचना शून्य जारी की है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 638 निगेटिव व 221 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 134 व कैंट थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 35 लोग शामिल हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 13700 हो गई है। 165 की मौत हो चुकी है। 11885 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1619 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

loksabha election banner

इनकी हुई मौत

सहजनवां के तेनुआ निवासी 75 वर्षीय छोहाड़ी देवी, सहजनवां के पिपरौली निवासी 55 वर्षीय सुभाष चंद्र व कुशीनगर जिले के पड़रौना के रामलीला मैदान निवासी 50 वर्षीय विनोद मिश्रा बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में भर्ती देवरिया के देवघाट निवासी 60 वर्षीय रघुनाथ पटेल व कुशीनगर के बौलिया निवासी 40 वर्षीय रुदल की मौत शुक्रवार को हो गई। सभी के शव कोविड प्रोटोकाल के तहत स्वजन को सौंप दिए गए।

संक्रमितों में बीआरडी के डॉक्टर समेत एम्स में इलाज के लिए आने वाले छ‌ह लोग भी शामिल हैं। सदर तहसील के दो, जीडीए और एसपी कार्यालय के दो-दो, फर्टिलाइजर व गीडा स्थित एक कंपनी के चार कर्मियों समेत रेलवे व बिछिया कॉलोनी के कई लोग संक्रमित मिले हैं।

एक परिवार के चार लोग संक्रमित

इंदिरा नगर के एक परिवार में चार लोग संक्रमित मिले हैं। रमदत्तपुर, गगहा के रावतपार व बेतियाहाता के एक-एक परिवार में तीन-तीन लोगों में संक्रमण मिला है। पिपराइच व अमतौरा के एक-एक परिवार के दो-दो लोग पॉजिटिव आए हैं।

कोविड को नष्ट करने की क्षमता रखता है भाप

जल सार्वभौमिक है। वह धरती से लेकर आकाश तक मौजूद है। स्थान बदलते ही उसकी उपयोगिता बदल जाती है। धरती में वह जीवन है। भाप के तौर पर वह बारिश कराता है। गर्म भाप कोविड वायरस को भी नष्ट करने की क्षमता रखता है। यह बातें प्रो. वीएन पांडेय ने कही। वह जल प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा सिंह, प्रो. ईश्वरदास व डॉ. दीपा श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक व शोध छात्र उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.