Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में सात की मौत, 185 नए लोगों में मिला संक्रमण

Gorakhpur Coronavirus Updates कोरोना संक्रमण से गुरुवार को गोरखपुर में सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 185 नए लोगों में संक्रमण मिला।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 04:39 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में सात की मौत, 185 नए लोगों में मिला संक्रमण
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में सात की मौत, 185 नए लोगों में मिला संक्रमण

गोरखपुर, जेएनएन। गुरुवार को सात संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें चार गोरखपुर के तथा सिद्धार्थनगर, महराजगंज व कुशीनगर के एक-एक मरीज शामिल हैं। पोर्टल पर सभी मौतें अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने केवल एक मौत की सूचना जारी की है। साथ ही कुल संक्रमितों में से 166 को घटा दिया गया है। विभाग का कहना है कि इन लोगों के नाम पोर्टल पर दो बार चढ़ गए थे।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 688 निगेटिव व 185 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें शहर के 95 व शाहपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 27 मरीज शामिल हैं। जिले अब कुल संक्रमितों की संख्या 13479 हो गई है। 11518 स्वस्थ हो चुके हैं। 165 की मौत हो चुकी है। 1769 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

इनकी हुई मौत

गोरखनाथ निवासी 55 वर्षीय वंदना सिंह, गुलरिहा के झुंगिया बाजार निवासी 72 वर्षीय कमला सिंह व कैंट क्षेत्र निवासी 73 वर्षीय जवाहर बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार निवासी 55 वर्षीय अब्दुल अजीज, महराजगंज के सहजनवां बाबू निवासी 35 वर्षीय शिव शंकर सिंह व कुशीनगर के हाटा बाजार निवासी 62 वर्षीय उत्तम मद्धेशिया ने भी अंतिम सांस ली। इनके अलावा पैनेशिया अस्पताल में भर्ती शहर के 80 वर्षीय गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की भी मौत हो गई।

कोरोना योद्धा : 222 संक्रमितों का शव पहुंचा चुके है घाट

शव वाहन चालक जवाहर लाल मई से अब तक 222 संक्रमितों के शव घाट तक पहुंचा चुके हैं। लेकिन सतर्कता के चलते आज तक वह संक्रमित नहीं हुए। जब भी जांच कराई, निगेटिव आए। इतना ही नहीं घर में भी पूरी सावधानी बरतते हैं, इसलिए परिवार भी सुरक्षित है। कैंपियरगंज के बाने गांव निवासी जवाहरलाल संविदा पर शव वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं। 1 मई से उनकी ड्यूटी संक्रमितों के शव को घाट तक पहुंचाने के लिए लगाई गई है। सुबह आठ से सायं पांच बजे तक वह ड्यूटी पर रहते हैं। सुबह नीम का दातून करते हैं। उसके बाद हल्का नाश्ता करने के बाद ड्यूटी शुरू करते है। ड्यूटी के दौरान वह कुछ नहीं खाते। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.