Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में तीन संक्रमितों की मौत, 232 नए पॉजिटिव मिले, 13460 हुई संक्रमितों की संख्‍या

Gorakhpur Coronavirus Updates बुधवार को गोरखपुर में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 232 नए पॉजिटिव मिले।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 10:21 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में तीन संक्रमितों की मौत, 232 नए पॉजिटिव मिले, 13460 हुई संक्रमितों की संख्‍या
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में तीन संक्रमितों की मौत, 232 नए पॉजिटिव मिले, 13460 हुई संक्रमितों की संख्‍या

गोरखपुर, जेएनएन। तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें दो गोरखपुर व एक महिला मरीज महराजगंज की थी। पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने केवल एक मौत की ही सूचना जारी की है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 566 निगेटिव व 232 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 187 शहर के हैं। इसमें शाहपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 60 व कैंट थाना क्षेत्र के 59 मरीज शामिल हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 13460 हो गई। 164 की मौत हो चुकी है। 11496 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1784 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

loksabha election banner

इनकी हुुुई मौत

शहर के जगन्नाथपुर निवासी 60 वर्षीय दयाशंकर व अशोक नगर, बशारतपुर निवासी 66 वर्षीय कृष्णमोहन बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में महराजगंज के कोठीभार निवासी 52 वर्षीय कमलावती देवी का इलाज चल रहा था। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। संक्रमितों में एम्स व फर्टिलाइजर के दो, राजकीय संप्रेक्षण गृह व जीडीए के पांच-पांच कर्मी शामिल हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज व सदर तहसील के दो-दो कर्मी पॉजिटिव आए हैं।

आजाद चौक के एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें एक साल का मासूम भी शामिल है। रामूडिहा में एक परिवार के पांच तथा झरना टोला व आवास विकास कॉलोनी, शाहपुर में एक-एक परिवार के चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं। भैंसही नरेश में तीन, बिंद टोला, पथरा, शिवाजी नगर, बगहा बाबा में एक-एक परिवार में दो लोगों में संक्रमण मिला है।

आज यहां लगाए जाएंगे कोरोना जांच शिविर

जवाइंट मजिस्ट्रेट सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि गुरुवार को निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर रविदास मंदिर अलवरपुर, जनता कॉलेज रुस्तमपुर, प्राथमिक विद्यालय गिरधरगंज, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय, जिला जेल, पीएचसी हुमांयूपुर, फर्टिलाइजर, जुबली कामर्शियल कांप्लेक्स, मुतनाजा कुम्हार गली, चौरसिया धर्मशाला रायगंज रोड, प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर, अंसार स्कूल घासी कटरा, दाऊ जी का मंदिर गोरखनाथ पुल के नीचे, माधवपुर काली मंदिर, उत्तरी काली मंदिर, रामदेई स्कूल दीवान बाजार, रोटरी स्कूल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नेपाल क्लब, एलआइसी ऑफिस तारामंडल, आमना विद्यालय इलाहीबाग, पशुधन भवन चरगांवा में लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त शुद्ध प्लस गीडा में दो, फर्टिलाइजर में दो व खजनी के सुरैना गांव में एक मोबाइल मेडिल यूनिट लगाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.